नया सवेरा नेटवर्क
निवर्तमान सभासद के पुत्र ने एसपी से की शिकायत
जौनपुर। नगर निकाय चुनाव में नगर पालिका परिषद जौनपुर के वार्ड नम्बर 39 चाचकपुर की सभासद प्रत्याशी प्रभावती देवी (निवर्तमान सभासद) की राजनीतिक छवि खराब करने के लिये फर्जी आईडी बनाकर सोशल मीडिया पर फैलाये गये गलत संदेश का मामला तूल पकड़ लिया। प्रत्याशी के समाजसेवी पुत्र लाल बहादुर यादव नैपाली ने शनिवार को पुलिस अधीक्षक डॉ. अजयपाल शर्मा से मिलकर लिखित शिकायत करते हुये उपरोक्त गलत कार्य करने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की मांग किया। शिकायतकर्ता के अनुसार उनकी माता प्रभावती देवी आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी हैं। मतदाताओं को गुमराह करने के उद्देश्य से लालबहादुर यादव के नाम की फेसबुक आईडी को फर्जी तरीके से बनाकर बहुजन समाज पार्टी की प्रत्याशी के पक्ष में वोट देने की अपील कर दिया गया जो एकदम गलत है। ऐसे में जहां प्रभावती देवी के समर्थकों में असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो गयी, वहीं राजनीतिक छवि को खराब करते हुये आदशर््ा आचार संहिता का उल्लंघन भी किया गया है। फिलहाल पुलिस अधीक्षक ने शिकायत पत्र लेते हुये शिकायतकर्ता को ऐसे गलत कार्य करने वाले के खिलाफ शीघ्र ही कार्रवाई का आ·ाासन दिया है।
![]() |
विज्ञापन |
0 टिप्पणियाँ