वाराणसी: सीपी और डीएम ने की रामनगर किला में जांच | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
रामनगर। कुंवर अनंत नारायण सिंह की शिकायत पर पुलिस आयुक्त मुथा अशोक जैन व डीएम एस. राजलिंगम रामनगर किला पहुंचे। छोटी राजकुमारी कृष्णप्रिया की ओर से कैमरे लगाने की शिकायत के बाबत मौका मुआयना किया। दोनों पक्षों से बातचीत कर लौट गए।
बीते दिनों कुंवर के प्रतिनिधि ने रामनगर थाने में शिकायत पत्र दिया था कि छोटी राजकुमारी की ओर से किला परिसर में कैमरे लगवाए गए हैं। ये कैमरे कुंवर की निजता और सुरक्षा में खतरा पैदा कर रहे हैं। पुलिस से कैमरे हटवाने का अनुरोध किया गया था।
रामनगर कस्बा इंचार्ज शिव सहाय ने तीन दिन पहले किला परिसर में जांच की और मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी। दोपहर में सीपी व डीएम किला में कुंवर अनंत नारायण सिंह से मुलाकात की। कुंवर ने कैमरों से हो रही समस्याओं से अवगत कराया।
अधिकारियों ने परिसर में लगे कैमरों का निरीक्षण किया। कुंवर ने नगर में कई स्थानों पर कब्जा कर रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
उधर, राजकुमारी कृष्णप्रिया का कहना है कि किला के दक्षिणी छोर पर कैमरे न होने की वजह से काफी सामान चोरी हो चुके हैं। अपनी और कुंवर की सुरक्षा के साथ-साथ चोरी पर रोक लगाने के लिए सीसीटीवी कैमरा लगवाए गए हैं।
![]() |
Advt |
![]() |
Advt |
![]() |
Advt. |