वाराणसी: रेल टिकटों की कालाबाजारी में एक गिरफ्तार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। बनारस आरपीएफ और वाराणसी मंडल की सीआईबी की टीम ने मंगलवार को बड़ागांव के भीटी बाजार में छापेमारी की। साइबर कैफे से संचालित रेल टिकटों की कालाबाजारी का भंडाफोड़ किया। संचालक को गिरफ्तार कर लिया।
इंस्पेक्टर अभय कुमार राय ने बताया कि आरोपित धारूपुर निवासी पंकज कुमार पटेल है। वह व्यक्तिगत ई-मेल आईडी का इस्तेमाल कर रेल टिकट निकालकर बेचता था। प्रति टिकट तीन से चार सौ रुपये लेता था। उसने खुद की 25 आईडी बना रखी थी।
उसके पास से 31 टिकट बरामद हुए, जिसकी कीमत 7529.70 रुपये है। छापेमारी करने वाली टीम में एसआई हरिश्चंद, एएसआई गुलाम वारिश सिद्दीकी, जनार्दन यादव, विनय निषाद, कमलेश पाण्डेय, विकास यादव, नरेंद्र देव सिंह हैं।