नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। जिले में बुधवार को टीबी मुक्त पंचायत अभियान शुरू हुआ। राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. दयाशंकर मिश्र 'दयालु' ने विकास भवन में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
ये अभियान पायलट प्रोजेक्ट के तहत चोलापुर ब्लॉक से शुरू होगा। इस अभियान के तहत आशा संगिनी और आशा कार्यकर्ता क्षेत्र भ्रमण के दौरान संभावित रोगियों को चिन्हित करेंगी।
इनकी सूची तैयार कर बलगम एकत्रीकरण का कार्य करेंगी। सैंपल हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर पहुंचाते हुये ट्रांसपोर्ट सपोर्टर के माध्यम से जांच के लिए लैब भेजा जाएगा। जांच में पॉज़िटिव आने पर रोगी को तत्काल उपचार पर रखा जाएगा। इसके साथ ही सभी क्षय रोगियों का नियमित फॉलो अप और भावनात्मक सहयोग दिया जाएगा।
डॉ. दयाशंकर मिश्र ने कहा कि प्रधानमंत्री ने संकल्प लिया है कि 2025 तक भारत को टीबी मुक्त बनाना है। टीबी मुक्त देश बनाने के लिए ये अभियान शुरू किया गया है। इसमें सभी वर्ग के लोगों को बढ़चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।
0 टिप्पणियाँ