साउथ इंडस्ट्री को फिर लगा बड़ा झटका, एक्टर सरथ बाबू का हुआ निधन | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। साउथ इंडियन फिल्मों के मशहूर एक्टर सरथ बाबू के आकस्मिक निधन से पूरी इंडस्ट्री सदमे में डूब गई है। 71 साल के सरथ बाबू का हैदराबाद के एआईजी प्राइवेट अस्पताल में उनका लंबे समय से इलाज चल रहा था। हालांकि डॉक्टर उनकी जान नहीं बचा पाए। रिपोर्ट्स की मानें तो सरथ बाबू उनकी किडनी, लीवर की गंभीर बीमारियों से जूझ रहे थे। सोमवार को उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई और उनका निधन हो गया।
बता दें कि इससे पहले 3 मई को अस्पताल में इलाज के दौरान उनके निधन की खबर सोशल मीडिया पर फैली थी। तब उनके परिवार ने उनकी मौत की खबर को अफवाह बताया था। उन्हें इसी साल मार्च में तबीयत खराब होने के कारण चेन्नई के एक अस्पताल में भर्ती किया गया था।
खबरों के मुताबिक सरथ बाबू को पिछले कई दिनों से वेंटिलेटर पर रखा गया था। बताया जा रहा था कि उनके मल्टीपल ऑर्गन डैमेज हो गए थे। रविवार शाम से ही उनकी तबीयत बिगड़ने लगी और आखिरकार सोमवार को उनका देहांत हो गया।
तमिल और तेलुगु में लगभग 60 फिल्मों में काम कर चुके सरथ बाबू ने अपने कयिर में कई हिट फिल्में दी। उन्होंने 1971 में आई फिल्म पट्टीना प्रवेशम से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। उन्होंने साउथ सुपरस्टार रजनीकांत, चिरंजीवी से लेकर कईयों के साथ काम किया। सरथ बाबू ने नधियै थेडी वंधा कदल, पुथिया गीताई, रेंडेला थरुवथा, एंथा मांचिवादुरा, मुडी सुदा मन्नान, इथु एप्पादी इरुक्कू, अलग विलक्कू, उर्वसी नीवे ना प्रेयसी, उथिरिपुक्कल जैसी कई फिल्मों में काम किया।

%20222180%20%20CONTACT%20US.%209415234208,%209648531617,%209839155647%20%20%23NayaSaveraNetwork.jpg)
%20%E0%A4%95%E0%A5%87%20%E0%A4%86%E0%A4%A6%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%B6%E0%A5%8B%E0%A4%82%20%E0%A4%AA%E0%A4%B0%20%E0%A4%B8%E0%A5%8D%E0%A4%A5%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%BF%E0%A4%A4%20%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%A6%E0%A5%8D%E0%A4%AF%E0%A4%BE%E0%A4%B2%E0%A4%AF%20-%20PAARTH%20GLOBAL%20ACADEMY%20%201248-%20Sahakari%20Colony%20(Purvi)%20Umarpur%20Ruhatta,%20Jaunpur-222002%20(U.P.)%20%20English%20Medium%20School%20C.B.S.E.%20Pattern%20%20Admission%20Open%20For-2023-2.jpg)