जौनपुर: वोट देने में पुरूषों से आगे निकली महिलाएं | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। गुरूवार को शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुए नगर निकाय चुनाव में वोट देने के मामले में महिलाएं पुरूषों से आगे रहीं। जिले की तीन नगर पालिकाओं व नौ नगर पंचायतों में कुल करीब 55 फीसदी मतदान हुआ। जिसमें महिलाओं ने 56.03 प्रतिशत अपने मतो का प्रयोग किया वही 53.85 प्रतिशत पुरूषों ने मतदान किया। सबसे कम वोट जौनपुर नगर पालिका परिषद में पड़ा है। यहां पर मात्र 47.44 फीसदी वोट पड़ा जबकि मुंगराबादशाहपुर नगर पालिका में 66.52 मतदाताओं ने वोट डाला गया। इसी तरह नगर पालिका शाहगंज में 63.03 फीसदी वोटरो ने वोट किया। नगर पंचायत जफराबाद में 62.94, कचगांव में 66.66 ,गौराबादशाहपुर में 60.96, नगर पंचायत खेतासराय में 59.66, मछलीशहर में 60.20, मडि़याहूं में 60.52, नगर पंचायत रामपुर में 62.58, केराकत में 60.37 और बदलापुर में 71.48 प्रतिशत मतदान हुआ।