जौनपुर: ट्रैक्टर की चपेट में आने से बालक की मौत | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
शाहगंज जौनपुर। भरारी गांव मे बुधवार की शाम गिट्टी लदी ट्रैक्टर की चपेट में आने से बालक की हालत गंभीर हो गई। मौके पर मौजूद परिवार के लोगों ने उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के उक्त गांव निवासी विनोद अग्रहरि के दो वर्षीय पुत्र शिवांश अग्रहरि बुधवार की शाम घर के बाहर खेल रहा था। इसी दौरान निर्माणाधीन मकान पर गिट्टी से लदा ट्रैक्टर पहुंचा और गिट्टी उतारने के लिए चालक ट्रैक्टर को पीछे की तरफ लेने लगा। इसी दौरान अचानक बालक शिवांश खेलते समय ट्रैक्टर की चपेट में आ गया और ट्रैक्टर के नीचे दबकर हालत गंभीर हो गई। मौके पर मौजूद परिवार के लोगों ने उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनकर परिजनों मंे कोहराम मच गया। परिवार के लोग शव को अपने साथ घर ले गए।