जौनपुर: बाढ़ से संबंधित तैयारियां कर ली जाएं पूर्ण:अनुज झा | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
डीएम की अध्यक्षता में बाढ़ से निपटने के लिए हुई बैठक
जौनपुर। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभगार में बाढ़ से निबटने के संबध में तैयारी बैठक की गई। जिलाधिकारी ने बाढ़ की तैयारी को लेकर सिचाई खण्ड तथा शारदा सहायक खण्ड 36 के अभियन्तां को निर्देशित किया कि बाढ़ से संबधित समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली जाए। कोई भी कार्य किसी भी दशा में अवशेष नही रहना चाहिए। उन्होंने सीएमओ डॉ लक्ष्मी सिंह को निर्देश दिया कि साँप काटने की सुई, एन्टी रेबीज व आवश्यक दवाएं पर्याप्त मात्रा में सभी सीएचसी पर उपलब्ध रहे। सभी नगरीय निकायों में पानी की वैकल्पिक क्या व्यवस्था है अवगत कराएं। किसी भी दशा में जलापूर्ति न रु कने पाएं। कहा कि सूखे से निबटने के लिए तालाबों को भर दिया जाए। गो आश्रय स्थलों पे पानी की व्यवस्था सुनिश्चित कर लें । सीवीओ को हरे चारे की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एंव राजस्व रामक्षअयवर चौहान, एक्सइएन सिचाई खण्ड जौनपुर विपीन कुमार, एक्सइएन शारदा सहायक खण्ड 36 विशम्भर, एक्सइएन नलकूप अजय सिंह राणा सहित समस्त उपजिलाधिकारी एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहें।
![]() |
Advt. |
![]() |
Advt |