जौनपुर: पीयू में ड्रेस व स्टडी मटेरियल का हुआ वितरण | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कौशल विकास एवं प्रशिक्षण केंद्र पर गुरु वार को पीएमजी कॉमर्स लिमिटेड, पीएमजी कॉमर्स एज फाउंडेशन के सहयोग से स्टडी मटेरियल और ड्रेस का वितरण किया गया। कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य के निर्देशन में यह केंद्र स्थानीय ग्रामीणों को रोजगार हेतु परिपक्व कर रहा है। प्रशिक्षण केंद्र पर विगत एक वर्ष से भी अधिक समय से सिलाई मशीन ऑपरेटर, डाटा एंट्री ऑपरेटर तथा फाइनेंस एग्जीक्यूटिव का प्रशिक्षण जारी है द्य प्रशिक्षण के अंतर्गत इस केंद्र के लगभग 12 बैच के 209 प्रशिक्षणकर्ताओं को ड्रेस का वितरण शिवम सिंह, मैनेजर कौशल विकास मिशन जौनपुर जिला योजना एवं निगरानी इकाई द्वारा किया गया। विगत एक वर्ष में इस केंद्र पर 120 नवयुवकों एवं युवतियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। वर्तमान में 384 युवक-युवतियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम जारी हैं। केंद्र का मुख्य उद्देश्य भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार के कौशल विकास मिशन के अंतर्गत वि·ाविद्यालय के आसपास के ग्रामीण लोगों के कौशल संवर्धन तथा रोजगार की मुहिम को आगे बढ़ाना एवं उन्हें लाभ प्रदान करना है। ड्रेस वितरण के अवसर पर केंद्र के नोडल अधिकारी डॉ राज कुमार, केंद्र के कर्मचारी एवं प्रशिक्षक राजन गुप्ता, संतोष, नीरजा, शिवम कुमार यादव, सूर्यकांत अस्थाना, मोहम्मद दावर खान, प्रिया, श्रीनाथ यादव, अभिषेक उपस्थित थे।
![]() |
| Advt |
![]() |
| विज्ञापन |

%20%E0%A4%95%E0%A5%87%20%E0%A4%86%E0%A4%A6%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%B6%E0%A5%8B%E0%A4%82%20%E0%A4%AA%E0%A4%B0%20%E0%A4%B8%E0%A5%8D%E0%A4%A5%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%BF%E0%A4%A4%20%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%A6%E0%A5%8D%E0%A4%AF%E0%A4%BE%E0%A4%B2%E0%A4%AF%20-%20PAARTH%20GLOBAL%20ACADEMY%20%201248-%20Sahakari%20Colony%20(Purvi)%20Umarpur%20Ruhatta,%20Jaunpur-222002%20(U.P.)%20%20English%20Medium%20School%20C.B.S.E.%20Pattern%20%20Admission%20Open%20For-2023-2.jpg)
%20%20Affiliation%20No.%202132085%20%20You%20Give%20Us%20Raw%20We%20Will%20transform%20them%20as..!%20AN%20EXPERT%20%207380691111,%20945356711.jpg)
