जौनपुर: मातृभूमि की रक्षा के लिए सभी वर्गों का सहयोग जरूरी:धनंजय सिंह | #NayaSaveraNetwork

जौनपुर: मातृभूमि की रक्षा के लिए सभी वर्गों का सहयोग जरूरी:धनंजय सिंह | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

महाराणा प्रताप की जयंती पर हुए विविध कार्यक्रम

जौनपुर। महाराणा प्रताप जयंती को मातृभूमि स्वाभिमान दिवस के रूप में मनाते हुए विकास खंड मछलीशहर के गांव बामी में स्वर्गीय रामबहादुर सिंह की स्मृति में निर्मित महाराणा प्रताप प्रवेश द्वार पर मंगलवार को विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। सुबह मछलीशहर तहसील क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आए युवाओं की बाइक रैली को ग्राम करौरा निवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय भुल्लर सिंह की 108 वर्षीया पत्नी प्रभु सिंह ने हरी झंडी दिखाकर बामी के महाराणा प्रताप प्रवेश द्वार से रवाना किया। रैली बंधवा बाजार,अदारी,गोधना,मीरगंज,बिलरा मोड़,जमुहर बाजार,मछलीशहर,खाखोपुर, कुंवरपुर होते हुए पुन: बामी के प्रवेशद्वार पर वापस आयी। इस दौरान युवक समाज सेवी जज सिंह अन्ना के नेतृत्व में महाराणा प्रताप अमर रहें और मातृभूमि का जयकारा लगाते चल रहे थे। सड़कों किनारे लोग हाथ हिलाकर  रैली का उत्साहवर्धन कर रहे थे। कार्यक्रम के अगले चरण में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। सांसद मछलीशहर बीपी सरोज ने प्रवेश द्वार बामी के महाराणा प्रताप की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। लोगों को सम्बोधित करते हुए बीपी सरोज ने कहा कि अगले संसद सत्र में वह महाराणा प्रताप की जयंती पर राष्ट्रीय स्तर पर अवकाश घोषित करने की मांग करेंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार दोनों मछलीशहर लोकसभा क्षेत्र के विकास में अपना भरपूर योगदान दे रही हैं। पूरे मछलीशहर लोकसभा क्षेत्र के लिए तीन राष्ट्रीय राजमार्ग स्वीकृत किए हैं जो विकास के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि है। कार्यक्रम की अगली कड़ी में मंच पर पूर्व सांसद धनंजय सिंह,विधान परिषद सदस्य बृजेश सिंह प्रिन्सू और ब्लॉक प्रमुख मुंगराबादशाहपुर सत्येन्द्र सिंह फन्टू का आगमन हुआ। स्वागत समारोह के पश्चात पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय भरत सिंह, दूधनाथ सिंह,शहीद रामदुलारे सिंह,माधव सिंह और भुल्लर सिंह के आश्रित कौशल सिंह, संजय सिंह, राजेन्द्र सिंह, रमेश सिंह, रिंकू सिंह को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की इस वर्ष की हाईस्कूल की परीक्षा में प्रदेश में चौथा स्थान प्राप्त करने के लिए छात्र पीयूष सिंह को भी सम्मानित किया गया। लोगों को सम्बोधित करते हुए धनंजय सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप जी का मातृभूमि की रक्षा में कोल भील भामाशाह सभी ने सहयोग किया। आज भी समाज के हर वर्ग को मातृभूमि की रक्षा के लिए एक रहना जरूरी है और महाराणा के जीवन चरित्र को आज की पीढ़ी को अपने जीवन में आत्मसात करने की आवश्यकता है। विधान परिषद सदस्य बृजेश सिंह प्रिन्सू ने कहा कि वह भी महाराणा प्रताप जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करवाने का प्रयास अपने स्तर पर करेंगे। कार्यक्रम में निर्मल शरण, अंजना सिंह, डॉ रमेश सिंह, प्रदीप तिवारी, संजीव सिंह,अंजू सिंह,पवन सिंह, रवीन्द्र, शैलेंद्र सिंह, अरविंद सिंह, महेश तिवारी,आन्नद सिंह,नवीन सिंह, नितेश सिंह,पीसी तिवारी सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

*T K COACHING CLASSES | An Institute of pure and applied knowledge | C.B.S.E & UP BOARD | Admission Open | Class 6th, 7th, 8th, 9th, 10th, 11th & 12th | Director - Tarkeshwar Sir | Subject - Math, Physics, Chemistry, Biology, English | Mo. 884060 6138, 8802 403517 | Geeta Gyan Mandir Near Suhag Palace, Teachers Colony, Naiganj, Jaunpur*
विज्ञापन


*ADMISSION OPEN 2023-24  Affiliated to I.C.S.E. Board, New Delhi  Affiliation No. UP4562022  HARIHAR SINGH INTERNATIONAL SCHOOL  NURSERY to IXth   Umarpur, Jaunpur  ADMISSION OPEN 2023-24  Our Other Prestigious Branch Affiliated to C.B.S.E. Board, New Delhi  Affiliation No 2131832  HARIHAR PUBLIC SCHOOL  KULHANAMAU, JAUNPUR  Affiliated to U.P.Board   HARIHAR SINGH PUBLIC SCHOOL  |  UMARPUR, JAUNPUR  387 E, Parmanatpur, Umarpur, Near Maihar Devi Mandir, Jaunpur 9198331555, 7311119019, 9415207032 | #NayaSaveraNetwork*
Advt


*पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान - गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | आपकी सुंदरता में लगाए चार चांद | प्रत्येक 10 ​हजार तक की खरीद पर पाएं लकी ड्रा कूपन | विवे​क सेठ मोनू | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा जौनपुर | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सद्भावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर | 9838545608, 7355037762, 8317077790 | Naya Savera Network*
Advt.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ