मणिपुर में हिंसा का असर, छात्रों के लिए स्थगित की गई नीट परीक्षा | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मणिपुर। आरक्षण विवाद को लेकर भड़की हिंसा को ध्यान में रखते हुए नीट यूजी परीक्षा स्थगित कर दी गई है. राज्य सरकार के अनुरोध पर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने यह फैसला लिया है. एनटीए ने कहा है कि मणिपुर के सेंटर्स के लिए नई तारीखों की घोषणा जल्द होगी. मणिपुर में कानून व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए शिक्षा राज्य मंत्री डॉ राजकुमार रंजन ने NTA को पत्र लिखा था.
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने मणिपुर में परीक्षा स्थगित करने के संबंध में एक नोटिस जारी किया है. ऑफिशियल वेबसाइट – neet.nta.nic.in पर नोटिस को देखा जा सकता है. हालांकि, एनटीए ने कहा है कि नई तारीखों की घोषणा स्थिति सामान्य होने पर की जाएगी.
![]() |
| Advt |
![]() |
| विज्ञापन |

%20%E0%A4%95%E0%A5%87%20%E0%A4%86%E0%A4%A6%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%B6%E0%A5%8B%E0%A4%82%20%E0%A4%AA%E0%A4%B0%20%E0%A4%B8%E0%A5%8D%E0%A4%A5%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%BF%E0%A4%A4%20%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%A6%E0%A5%8D%E0%A4%AF%E0%A4%BE%E0%A4%B2%E0%A4%AF%20-%20PAARTH%20GLOBAL%20ACADEMY%20%201248-%20Sahakari%20Colony%20(Purvi)%20Umarpur%20Ruhatta,%20Jaunpur-222002%20(U.P.)%20%20English%20Medium%20School%20C.B.S.E.%20Pattern%20%20Admission%20Open%20For-2023-2.jpg)
%20%20Affiliation%20No.%202132085%20%20You%20Give%20Us%20Raw%20We%20Will%20transform%20them%20as..!%20AN%20EXPERT%20%207380691111,%20945356711.jpg)
