नया सवेरा नेटवर्क
11 प्रतिष्ठान्नों का सघन निरीक्षण कर जांच के लिए भेजे 6 नमूने
जौनपुर। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा होटल रेस्टोरेण्ट के विरूद्ध चलाये गये विशेष प्रवर्तन अभियान के अन्तर्गत जिले के समस्त होटल/रेस्टोरेण्ट/ढाबा परिसर में खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के मानको का अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के लिये सुधारात्मक कार्यवाही के अन्तर्गत होटल/रेस्टोरेण्ट/ढाबा के सघन निरीक्षण करते हुए प्रवर्तन कार्यवाही करने के उद्देश्य से गुरूवार 18 मई से 22 मई तक खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा विशेष छापामार अभियान चलाया जा रहा है। उपरोक्त कार्यवाही के अन्तर्गत गुरूवार को खाद्य सचल दल द्वारा जनपद के विभिन्न तहसीलों के अन्तर्गत स्थित कुल 11 प्रतिष्ठानों का सघन निरीक्षण किया गया तथा अलग-अलग प्रतिष्ठानो से सन्देह के आधार जनहित में विभिन्न खाद्य पदार्थों के कुल-6 नमूनें जांच हेतु संग्रहीत करते हुए खाद्य विश्लेषक को प्रेषित किया गया। समस्त खाद्य कारोबारकर्ताओं से अपील किया गया कि वे लोग खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अन्तर्गत खाद्य कारोबार संचालन हेतु अनिवायर्् ावैध खाद्य पंजीकरण/खाद्य अनुज्ञप्ति अवश्यक प्राप्त कर लें तथा खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 एवं सम्बन्धी विनियम 2011 में विहित प्राविधानों का अनुपालन करते हुए खाद्य कारोबार का संचालन करें,जिससे कि उपभोक्ताओं को पौष्टिक, गुणवत्तापूर्ण तथा स्वास्थ्यप्रद खाद्य/पेय पदार्थ की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके अन्यथा कि स्थिति में पाये जाने पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा सम्बन्धित खाद्य कारोबारकर्ता के विरूद्ध नियमानुसार सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत विधिक कार्यवाही किया जाएगा।
![]() |
Advt. |
0 टिप्पणियाँ