‘जय बजरंग बली’ से पीएम मोदी ने की भाषण की शुरुआत | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
- कर्नाटक को नंबर 1 बनाएंगे: पीएम मोदी
कर्नाटक। कर्नाटक विधानसभा का चुनाव प्रचार अपने आखिरी पड़ाव पर है. चुनाव के लिए अगले हफ्ते वोटिंग होनी है, ऐसे में वहां पर फुल स्पीड में चुनावी प्रचार किया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद ताबड़तोड़ चुनावी रैली कर रहे हैं.
वहीं राज्य के चुनाव प्रचार में ‘बजरंग बली’ अचानक चुनावी मुद्दा बनते जा रहे हैं. खुद पीएम नरेंद्र मोदी ने आज बुधवार को अपनी पहली चुनावी रैली में ‘जय बजरंग बली’ कहकर भाषण की शुरुआत की.
दरअसल ये पूरा मुद्दा कांग्रेस के घोषणा पत्र से शुरू हुआ था. कर्नाटक के लिए अपने घोषणा पत्र में बजरंग दल और पीएफआई जैसे संगठनों और नफरत फैलाने वाले लोगों को खिलाफ रोक लगाने का वादा किया है. इस पर बीजेपी इस पूरे मामले को हनुमानजी से जोड़ दिया और कांग्रेस पर निशाना साधा.
कर्नाटक में आज पीएम मोदी की तीन रैली
इस बीच पीएम मोदी ने बुधवार को मुदाबिदरे में जनसभा को संबोधित किया जहां उन्होंने भाषण की भारत माता की जय और बजरंग बली की जय कहकर की. पीएम नरेंद्र बुधवार को कर्नाटक में 3 चुनावी रैली करने वाले हैं.
मुदाबिदरे में अपनी चुनावी जनसभा में पीएम मोदी ने बताया कि उनकी कोशिश यही है कि कर्नाटक राज्य औद्योगिक विकास के मामले में देश में नंबर-वन बने.
उन्होंने बताया कि उनकी कोशिश यह भी है कि कर्नाटक कृषि विकास के क्षेत्र में भी अव्वल रहे. साथ ही कर्नाटक स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में भी अन्य राज्यों से कहीं आगे रहे.
राज्य के विकास को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कर्नाटक को विकास के हर क्षेत्र में पहले नंबर का राज्य बनाना चाहती है, जबकि कांग्रेस पार्टी दिल्ली में अपने ‘शाही परिवार’ की सेवा के लिए राज्य को नंबर-वन एटीएम बनाने में लगी है.
पीएम मोदी ने निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस कर्नाटक में शांति की दुश्मन है… विकास की दुश्मन है. कांग्रेस आतंक के आकाओं को बचाती है. तुष्टिकरण को बढ़ती है.
![]() |
| Advt. |
![]() |
| Advt |

%20%E0%A4%95%E0%A5%87%20%E0%A4%86%E0%A4%A6%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%B6%E0%A5%8B%E0%A4%82%20%E0%A4%AA%E0%A4%B0%20%E0%A4%B8%E0%A5%8D%E0%A4%A5%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%BF%E0%A4%A4%20%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%A6%E0%A5%8D%E0%A4%AF%E0%A4%BE%E0%A4%B2%E0%A4%AF%20-%20PAARTH%20GLOBAL%20ACADEMY%20%201248-%20Sahakari%20Colony%20(Purvi)%20Umarpur%20Ruhatta,%20Jaunpur-222002%20(U.P.)%20%20English%20Medium%20School%20C.B.S.E.%20Pattern%20%20Admission%20Open%20For-2023-2.jpg)

%20%20Affiliation%20No.%202132085%20%20You%20Give%20Us%20Raw%20We%20Will%20transform%20them%20as..!%20AN%20EXPERT%20%207380691111,%20945356711.jpg)