जौनपुर: BJP ने किया किनारा तो निर्दल लहराया पताका | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी द्वारा जौनपुर नगर पालिका परिषद के ओलंदगंज और कटघरा वार्ड के निवर्तमान सभासदों का टिकट काटकर किसी और को मैदान में उतार दिया गया.
इससे नाराज होकर निवर्तमान सभासदों ने पार्टी की अपनी ताकत का एहसास करा दिया. दोनों भाजपा के बागियों ने निर्दल ही मैदान में उतरकर न सिर्फ भाजपा के प्रत्याशी को धूल चटाने का काम किया बल्कि निर्दल ही अपने वार्ड में विजयी हुए.
गौरतलब हो कि ओलंदगंज वार्ड में मिंटू पाठक का दबदबा है, वह भाजपा के टिकट पर पिछले चुनाव में अपनी पत्नी रेनू पाठक को विजयश्री दिलाया था. इस बार भी उन्होंने भाजपा से टिकट के लिए आवेदन किया था लेकिन पार्टी ने इस बार रेनू पाठक को मौका नहीं दिया.
जिससे नाराज होकर रेनू पाठक ने निर्दल ही मैदान में ताल ठोंक दिया. ओलंदगंज वार्ड से न सिर्फ उन्होंने भाजपा के प्रत्याशी को हार का स्वाद चखाया बल्कि एक बार फिर इस वार्ड को अपने नाम कर लिया. इसी तरह कटघरा वार्ड से मुकेश सिंह भी पिछले चुनाव में सभासद चुने गए थे. इस बार पार्टी ने उनसे किनारा कर लिया तो मुकेश सिंह भी बागी हो गए. उन्होंने निर्दल ही मैदान में उतर गए और विजयश्री हुए.
- कटघरा वार्ड में देखिए किसको मिलना कितना वोट
18-कटघरा
मुकेश निर्दलीय 1138
इरशाद AIMIM 368
सुमन सिंह सपा 279
अशोक निर्दलीय 206
रूबी सिंह भाजपा 146
रवि निर्दलीय 52
- ओलंदगंज वार्ड में देखिए किसको मिलना कितना वोट
28-ओलन्दगंज
रेनू पाठक निर्दलीय 629
शुभम भाजपा 432
महेश निर्दलीय 371
मुकेश निर्दलीय 327
![]() |
Advt |