जौनपुर: वाहनों की टक्कर में डीसीएम चालक घायल | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
सुइथाकलां जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के लखनऊ-बलिया राजमार्ग पर खानपुर चौरवा के पास टैंकर और डीसीएम की भिड़ंत में डीसीएम चालक घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर जुटे लोगों ने उसे नजदीकी चिकित्सक के पास ले गए जहां उसका उपचार चल रहा था। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई कर रही है। बताया जाता है कि सोमवार सुबह क्षेत्र के लखनऊ बलिया राजमार्ग पर खानपुर चौरवा के पास विपरीत दिशा से जा रहा टैंकर और डीसीएम ट्रक आपस में भिड़ गए। भिड़ंत में दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गये। इस दौरान जहां सुल्तानपुर जनपद के मुसाफिर खाना क्षेत्र का वारिसगंज निवासी डीसीएम चालक विजय घायल हो उठा, वहीं टैंकर चालक मौके से फरार हो गया। घटना के बाद मौके पर जुटे लोगों ने घायल को नजदीकी चिकित्सक के पास ले गए जहां उसका उपचार चल रहा था। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई कर रही है।
,%20FARIDPUR,%20MAHARUPUR,%20JAUNPUR%20%20MO.%209415234208,%209839155647,%209648531617%20%20%23NayaSaveraNetwork.jpg)

,%20%20%E0%A4%93%E0%A4%B2%E0%A4%82%E0%A4%A6%E0%A4%97%E0%A4%82%E0%A4%9C%20%E0%A4%9C%E0%A5%8C%E0%A4%A8%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0%20%20%20%E0%A4%B8%E0%A4%AE%E0%A5%8D%E0%A4%AA%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%95%20%E0%A4%95%E0%A4%B0%E0%A5%87%E0%A4%82%20Mo.%209151640745,%209236196989%20%20%23NayaSaveraNetwork.jpg)