जौनपुर: ट्रेन के सामने कूदकर युवक ने दी जान | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
करंजाकला जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के कोठवार रेलवे क्रॉसिंग के समीप बुधवार की रात एक 18 वर्षीय युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी। रेलवे पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पतहना गांव निवासी रामबचन का 18 वर्षीय पुत्र बृजेश बीते कुछ दिन पहले किसी दूसरे शहर से घूम कर वापस आया था। परिजनों ने बताया बुधवार शाम वह घर से बिना किसी के जानकारी बाहर चला गया था। हम लोगों ने काफी खोजबीन की लेकिन बृजेश का कुछ पता नहीं चला इसी दौरान मोबाइल फोन के जरिए सूचना मिली की एक 18 वर्षीय युवक का शव वाराणसी-फैजाबाद रेल प्रखंड कोठवार बाजार के समीप रेलवे लाइन पर पड़ा हुआ है। परिजनों ने जब जाकर देखा तो युवक की पहचान बृजेश के रूप में हुई। घटना की जानकारी होते ही परिजनों में मातम छा गया उधर रेलवे पुलिस फोर्स को सूचना मिलते ही रेवले पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। वहीं घटना को लेकर जितने मुंह इतनी बातें सुनने को मिल रही है कुछ लोगों का अनुमान है। परिवारिक कलह के चलते युवक ने मौत को गले लगाया तो कुछ लोगों का कहना है युवक फोन पर किसी से बातें करता था जिसके चलते उसने मौत को गले लगा लिया है। मामला जो भी हो पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।