जौनपुर: महाराणा प्रताप बामी गेट उद्घाटन पर निकली स्वाभिमान रैली | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मीरगंज जौनपुर। मछलीशहर विधानसभा के महाराणा प्रताप बामी गेट उद्घाटन समारोह के अवसर पर बामी गेट से मंगलवार को बड़ी संख्या में मोटरसाइकिल रैली निकली। जो बंधवा बाजार, गोधना बाजार, अगहुआ बाजार, भटहर, मीरगंज, भिदुना बंधवा बाजार, करौरा गांव होते हुए कुंवरपुर होते हुए बामी गेट पर आकर समाप्त हुई। शांतिपूर्ण ढंग से यह महाराणा प्रताप के स्वाभिमान दिवस के रूप में रैली निकाली गई जिसमें युवाओं ने जोश भरी आवाज में महाराणा प्रताप अमर रहे के नारे लगाते हुए रैली में हुंकार भरी और गर्जना की। रैली से पहले पूर्व सांसद धनंजय सिंह, एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंसू, सांसद बीपी सरोज सहित अन्य लोगो ने महाराणा प्रताप के चित्र पर माल्यार्पण किया और जनसभा को संबोधित किया। गौरतलब हैं कि स्व. राम बहादुर सिंह की स्मृति में उनके नाती ठाकुर संजीव सिंह ने बामी गेट को बनवाया है। इस मौके पर गिरजा शंकर संजीव कुमार, समाजसेवी जज सिंह अन्ना राजेश कुमार पवन कुमार अरु ण कुमार समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
![]() |
Advt |