जौनपुर: असहायों को प्रशासन ने ह्वील चेयर से बूथों तक पहुंचाया | #NayaSaveraNetwork
![]() |
92 वर्षीया वृद्धा को ह्वील चेयर से ले जाते हुए |
![]() |
बुजुर्ग मतदाता को गोदी में उठाकर ले जाते हुए परिजन। |
नया सवेरा नेटवर्क
केराकत जौनपुर। नगर पंचायत में तहसील कार्यालय परिसर व पब्लिक इंटर कालेज में बनाये गये बूथों पर प्रशासन ने जो पैरों से चलने में असमर्थ थे,ऐसे दर्जनों मतदाताओं को मतदान कराने के लिए ह्वील चेयर उपलब्ध कराकर मतदान कराने में मदद किया। मतदान करने वालों में कई ऐसे वृद्ध महिला व पुरु ष भी शामिल रहे, जिनकी उम्र 90 वर्ष से 95 वर्ष की थी ,जिनको उनके परिजन किसी तरह लेकर पहुंचे थे। प्रशासन ने खुद उनकी मदद करके मतदान स्थल तक पहुंचाया।
![]() |
Advt. |
Tags:
Daily News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur Update
Local News
recent