नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। बीएचयू के लालबहादुर शास्त्री छात्रावास में महामना पं. मदन मोहन मालवीय के नाम पर व्याख्यानमाला की शुरुआत की गई। यह हर महीने के कृष्ण एवं शुक्ल पक्ष में होगी। बुधवार को पहले व्याख्यान के दौरान प्रतिभा सम्मान का भी आयोजन किया गया।
बुधवार को ‘रामकृष्ण परमहंस एवं उनकी शिष्य-परंपरा का योगदान
छात्र-जीवन के विशेष संदर्भ में। विषयक पहले व्याख्यान के मुख्य वक्ता के रूप में हिंदी विभाग के सेवानिवृत्त आचार्य प्रो. अवधेश प्रधान थे। उन्होंने बताया कि आधुनिक भारत के निर्माण में रामकृष्ण परमहंस एवं उनकी शिष्य-परम्परा का महनीय योगदान है।
उन्होंने आचार्य रामकृष्ण के सोलह प्रमुख शिष्यों, विशेषकर स्वामी विवेकानंद के सामाजिक-आध्यात्मिक योगदानों का उल्लेख किया। व्याख्यान के बाद इस वर्ष जेआरएफ, नेट, गेट, गांधी फेलोशिप एवं प्लेसमेंट प्राप्त करने वाले 40 विद्यार्थियों को छात्र अधिष्ठाता प्रो अनुपम कुमार नेमा, कला संकाय प्रमुख प्रो मायाशंकर पाण्डेय और प्रो अवधेश प्रधान ने सम्मानित किया।
पिछले सत्र में छात्रावास से नौ छात्र यूजीसी जेआरएफ, 24 छात्र यूजीसी नेट, दो छात्र आईआईटी गेट, दो छात्र आईआईटी जैम, एक छात्र गांधी फैलोशिप के लिए उत्तीर्ण हुए हैं। कार्यक्रम में प्रशासनिक संरक्षक डॉ. रत्नशंकर मिश्र, डॉ. अशोक कुमार ज्योति, डॉ. जोश टॉम राफेल, डॉ. ऋषि कुमार शर्मा एवं डॉ. एहसान हसन मौजूद रहे। संचालन शोधछात्र सूर्यकान्त त्रिपाठी ने किया।
![]() |
Advt. |
![]() |
Advt |
![]() |
विज्ञापन |
0 टिप्पणियाँ