वाराणसी: श्रद्धालुओं और श्रमिकों में खिचड़ी का किया वितरण | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। संकल्प अन्य क्षेत्र की ओर से शनिवार को चौक में श्रद्धालुओं, स्थानीय श्रमिकों व व्यापारियों में प्रसाद (खिचड़ी) का वितरण किया गया। काशी विश्वनाथ एवं मां अन्नपूर्णा के दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं, क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिकों एवं व्यापारियों को भी इसका लाभ मिला।
विदित हो कि संकल्प अन्न क्षेत्र एक वर्ष से प्रसाद वितरण का कार्य प्रारंभ किया गया, जिसके तहत प्रत्येक शनिवार को प्रसाद वितरण का कार्य किया जा रहा है। इस मौके पर संकल्प संस्था के संरक्षक अनिल कुमार जैन ने कहा कि प्रसाद वितरण के सेवा कार्य से जो मन को शांति प्राप्त होती है वह जीवन को और आनंदित करती है। कुछ स्वजनों के सहयोग से प्रारंभ हुआ यह शिविर अब एक कारवां बन गया हैं और दानदाताओं, सहयोगियों व लाभार्थी लगातार बढ़ते जा रहे हैं।
संकल्प अन्न क्षेत्र का यह स्वरूप हमें और प्रोत्साहित करता है। प्रसाद वितरण में निधि अग्रवाल व तूलिका अग्रवाल का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर प्रमुख रूप से संकल्प संस्था के संरक्षक अनिल कुमार जैन, हेमंत अग्रवाल, ज्योति अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, गिरधर दास अग्रवाल (चंपालाल), संतोष अग्रवाल (कर्णघंटा), वरुण, वेदांत, वर्चस्व, लव जी अग्रवाल, अमित, भईया लाल मौजूद थे।