प्रयागराज: महापौर गणेश केसरवानी ने पार्षदों के साथ ली शपथ | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। महापौर गणेश केसरवानी और 96 पार्षदों ने शुक्रवार दोपहर केपी कॉलेज के मैदान पर शपथ ली। मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने सबसे पहले गणेश केसरवानी को महापौर पद की शपथ दिलाई। इसके बाद पूर्व मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने नए महापौर को परंपरा के अनुसार गदा सौंपी। गदा लेने के उपरांत महापौर ने 96 पार्षदों को बारी-बारी से शपथ दिलाई।
चार पार्षद अनुपस्थित थे। बारिश के कारण ढाई घंटे विलंब से शुरू हुए समारोह के मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अन्य अतिथियों के साथ दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। शपथ लेने के लिए गाउन पहनकर मंच पर आए महापौर गणेश केसरवानी ने पार्षदों की टोली को बारी-बारी से शपथ दिलाई। समारोह में उप मुख्यमंत्री ने महापौर को प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा के अनुसार में स्वच्छता अभियान चलाने का आह्वान किया। इसके लिए उप मुख्यमंत्री ने महापौर को शपथ भी दिलाई।
इससे पहले सुबह गरज के साथ हुई बारिश से समारोह की तैयारी में खलल पड़ गया। पंडाल के अंदर पानी और बाहर कीचड़ के चलते समारोह ढाई घंटे विलंब से शुरू हुआ। समारोह के दौरान पंडाल के सामने लोगों के खड़े होने से अफरातफरी मची।
कुर्सी पर बैठे लोग भी समारोह देखने के लिए मंच के सामने चले आए। मीडियाकर्मी को भी जगह नहीं मिली। शपथ ग्रहण समारोह शुरू होने से पहले प्रेम प्रकाश दुबे ने अपने ग्रुप के साथ भक्ति गीत सुनाया। एक घंटा चले शपथ ग्रहण समारोह के बाद महापौर पहली बार नगर निगम गए और अपने कार्यालय में बैठे।
महापौर पहले दिन लगभग तीन घंटा कार्यालय में रहे। शपथ ग्रहण समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ बीके सिंह, सांसद डॉ रीता बहुगुणा जोशी, सांसद केसरी देवी पटेल, विधायक सिद्धार्थनाथ सिंह, हर्षवधन बाजपेयी, प्रवीण पटेल, गुरुप्रसाद मौर्य, वाचस्पति, पीयूष रंजन निषाद, एमएलसी डॉ केपी श्रीवास्तव, निर्मला पासवान, प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ नरेंद्र सिंह गौर, पूर्व विधायक नीलम करवरिया, जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री, नगर आयुक्त चंद्र मोहन गर्ग, अपर नगर आयुक्त रत्नप्रिया, अरविंद राय आदि मौजूद रहे।