जौनपुर: हरी पत्तियों को झुलसा रही तेज धूप,चटक रहीं मूंग की फलियां | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। भीषण गर्मी और तेज धूप के चलते जनपद में आम जनजीवन प्रभावित है। आदमी के साथ पशु पक्षी सभी बेहाल हैं। मछलीशहर तहसील क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में हरे चारे और सब्जियों की पत्तियां दोपहर होने पर तेज धूप से झुलस कर ऐंठ जा रही हैं। किसान इन फसलों की सिंचाई तीन से चार दिन के अन्तर पर कर रहे हैं लेकिन दोपहर में चरी, उड़द,मूंग, सूर्यमुखी, भिंडी, करैला,लौकी की खेतों की ओर दोपहर में ऐंठ जा रही हैं। तेज धूप के चलते खेतों और मैदानों में छोटी -छोटी घास झुलस गई है। हरे चारे के लिए बोई गई फसलें सही विकास नहीं कर पा रहीं हैं। उड़द और मूंग की फसलों से फलियां तोड़ी जा रही हैं। तेज धूप के कारण मूंग के खेतों में पकी फिलयां चटख जा रही हैं जिस कारण थोड़ा पकने पर ही किसान इन्हें तोड़ ले रहे हैं ।यह विकास खंड मछलीशहर के गांव बामी का दृश्य है जहां खेत में मूंग की फिलयों को बृहस्पतिवार की शाम तोड़ा जा रहा है। फिलयों की तोडाई का पहले चरण का कार्य चल रहा है।जिन लोगों की मक्के की फसल तैयार हो गई है वह भी तोड़ कर बाजारों में बेच रहे हैं।मक्के में पर्याप्त मात्रा में दाने बैठे इसके लिए समय से सिंचाई करके किसान खेतों में नमी बनाये रख रहे हैं। सिंचाई के सम्बन्ध में विकास खंड मछलीशहर के गांव बामी के किसान रवीन्द्र सिंह कहते हैं कि फसलों को नुक़सान से बचाने के लिए सिंचाई का काम शाम को करना चाहिए।

%20222180%20%20CONTACT%20US.%209415234208,%209648531617,%209839155647%20%20%23NayaSaveraNetwork.jpg)
%20%E0%A4%95%E0%A5%87%20%E0%A4%86%E0%A4%A6%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%B6%E0%A5%8B%E0%A4%82%20%E0%A4%AA%E0%A4%B0%20%E0%A4%B8%E0%A5%8D%E0%A4%A5%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%BF%E0%A4%A4%20%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%A6%E0%A5%8D%E0%A4%AF%E0%A4%BE%E0%A4%B2%E0%A4%AF%20-%20PAARTH%20GLOBAL%20ACADEMY%20%201248-%20Sahakari%20Colony%20(Purvi)%20Umarpur%20Ruhatta,%20Jaunpur-222002%20(U.P.)%20%20English%20Medium%20School%20C.B.S.E.%20Pattern%20%20Admission%20Open%20For-2023-2.jpg)