वाराणसी: टीबी मुक्त गांव बनाने की ली शपथ | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। चोलापुर ब्लाक के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ), आशा कार्यकत्रियों व संगिनियों की दो दिवसीय संवेदीकरण कार्यशाला संपन्न हुई। इस दौरान ‘टीबी मुक्त पंचायत अभियान के तहत 89 गांवों को क्षय रोग से मुक्त करने का संकल्प लिया गया।
स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी (एचईओ) शिखा श्रीवास्तव ने प्रतिभागियों से अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया। इस दौरान रूबी सिंह, अरविंद गुप्ता, मनोज, अवनीश राय के अलावा बीपीएम प्रेरणा श्रीवास्तव, बीसीपीएम सीमा यादव मौजूद थे।