Jaunpur Nikay Chunav Result 2023 Live Updates | देखिए जौनपुर नगर पालिका की सीट पर किस प्रत्याशी ने सभी को छोड़ा पीछे, क्या है मुंगरा और शाहगंज का हाल | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जौनपुर निकाय चुनाव की मतगणना सुबह से ही शुरू हो गई है। किसी प्रत्याशी ने किस बूथ पर कितना वोट पाया? यह जानने के लिए उनके प्रशंसकों, शुभचिंतकों में होड़ मची हुई है। बहरहाल नगर पालिका परिषद जौनपुर के मतगणना की बात करें तो यहां पर भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी जैसे प्रमुख पार्टी के प्रत्याशियों को पीछे छोड़ते हुए बसपा की प्रत्याशी माया टंडन अभी आगे चल रही हैं। यह खबर आप नया सबेरा डॉट कॉम www.nayasabera.com पर पढ़ रहे हैं। वहीं मुंगराबादशाहपुर नगर पालिका की बात करें तो यहां पर सपा, बसपा व अन्य दल हवा हो गए हैं। यहां पर भारतीय जनता पार्टी का परचम लहराते हुए कपिल मुनि आगे चल रहे हैं तो वहीं शाहगंज के शुरुआती रूझान में भाजपा की हालत खस्ता नजर आ रही है। यहां से न बसपा, न आम आदमी पार्टी बल्कि यहां से समाजवादी पार्टी अपना परचम लहराते हुए आगे चल रही है। अब देखना यह है कि शाम तक आगे-पीछे के इस खेल में कौन प्रत्याशी बाजी मारता है? नया सबेरा के साथ मतगणना काउंटिंग में जुड़े रहिए, हम आपको पल-पल की खबरों से अपडेट कराते रहेंगे।