G-20 इवेंट में शामिल हुए RRR फेम राम चरण, कश्मीर को लेकर कही बात| #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

नयी दिल्ली। साउथ सुपरस्टार राम चरण का नाम आज दुनियाभर में मशहूर है. फिल्म आरआरआर से उन्हें इंटरनेशनल लेवल पर पहचान मिली है. आज दुनियाभर में उनके चाहने वाले हैं. उनकी फिल्म RRR के गाने नाटु-नाटु का ऑस्कर में भी जलवा देखने को मिला था. अब राम चरण ने श्रीनगर में चल रहे जी-20 समिट में हिस्सा लिया.

सोमवार को राम चरण जी-20 वर्किंग ग्रुप की तीसरी बैठक में नजर आए. इस सम्मेलन में वो फिल्म पर्यटन कमिटी का हिस्सा रहे. यहां उन्होंने अपनी बात रखी. इस दौरान वो कश्मीर के साथ अपने खास लगाव के बारे में बात करते दिखे.

  • कश्मीर पर क्या बोले राम चरण?

मंच पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि कश्मीर एक ऐसी जगह है, जहां वो 1986 से आ रहे हैं. उनके पिता ने कश्मीर में गुलमर्ग और सोनामर्ग में बहुत शूटिंग की है. उन्होंने कहा कि उन्होंने साल 2016 में वहां ऑडिटोरियम में शूटिंग की थी. राम चरण ने आगे कहा कि उस जगह में जरूर कुछ जादू है. कश्मीर में कुछ ऐसा है जो आने के बाद हर किसी का ध्यान खींच लेता है.

  • नाटु-नाटु गाने पर किया डांस

समिट में राम चरण अपने पॉपुलर और ऑस्कर विनिंग गाने नाटु-नाटु पर साउथ कोरिया के एंबेसडर के साथ डांस भी करते नजर आए. सामने आए वीडियो में वो कोरिया के एंबेसडर को नाटु-नाटु का हुक स्टेप सिखाते नजर आ रहे हैं. राम चरण के ये वीडियोज अब सोशल मीडिया पर चर्चा में बना हुआ है.

बहरहाल, आरआरआर फिल्म का नाटु-नाटु गाना हर तरफ काफी पॉपुलर हुआ था. फिल्म रिलीज होने के बाद लोग इस गाने पर सोशल मीडिया पर रील्स बनाते नजर आए. वहीं फिर ऑस्कर में भी इस गाने का जलवा देखने को मिला था. इस गाने को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग के लिए ऑस्कर दिया गया था. ऑस्कर जैसे बड़े मंच पर भी इस गाने पर परफॉर्मेंस हुई थी.


*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन


*वैभव एडवरटाइजिंग हब |  पता— कालीकुत्ती रोड (मैहर देवी मार्ग),  ओलंदगंज जौनपुर |  सम्पर्क करें Mo. 9151640745, 9236196989 | #NayaSaveraNetwork*
Advt


*Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111,  9415349820, 94500889210 | NayaSaveraNetwork*
Advt

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ