नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। आभाष हरिकेश सिंह राणा ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त करके टॉप फाईव में नाम दर्ज किया। ज्ञात हो कि पोद्दार ब्रायो इंटरनेशनल स्कूल (CBSE) बदलापुर (पूर्व) के विद्यार्थी आभाष हरिकेश सिंह राणा ने 95 प्रतिशत अंक हासिल करके अपने विद्यालय के टॉप फाईव में नाम दर्ज किया है।
आभाष नें अपने गुरुजनों, माता-पिता, राणा परिवार को एक बार फिर गर्व व गौरव का अवसर प्रदान किया है। आभाष ने इसका श्रेय अपनी मम्मी सुमन सिंह, पापा हरिकेश सिंह राणा और गुरुजनों को देते हुए सभी के आशीर्वाद की कामना की है।
इस अवसर प्रधानाचार्या रश्मि सिंह, जनाब सर, अनवर सर, जेपी पांडेय सर, श्वेता मैड़म, ज्योति मैडम, शिक्षक नीरज राय, राजीव सिंह, लालचंद्र यादव, नागेन्द्र सिंह राणा, अधिवक्ता अजय दुबे, बाबा समरेज सिंह, रणजीत सिंह, डॉ राजेन्द्र सिंह, राधेरमण तिवारी, राहुल सिंह, कमल सिंह, व महापौर पुरस्कृत शिक्षक दिनेश सिंह सहित सैकड़ों लोगों ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
![]() |
Advt. |
0 टिप्पणियाँ