नया सवेरा नेटवर्क
- सर्च ऑपरेशन जारी
जम्मू कश्मीर। राजौरी के बाद जम्मू और कश्मीर के बारामूला के करहामा कुंजर इलाके में सुरक्षा बलों की आतंकवादियों से मुठभेड़ हो गई है. कश्मीर जोन पुलिस ने बताया कि बारामूला मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया है. फिलहाल सर्च ऑपरेशन चल रहा है. जबकि शुक्रवार को राजौरी के कंडी इलाके में एक ऑपरेशन के दौरान पांच जवान शहीद हो गए.
इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया था. दोनों इलाकों में फिलहाल ऑपरेशन चलाकर आतंकियों की तलाश की जा रही है.
वहीं ग्राउंड जीरो पर उत्तरी कमान सेना कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कंडी राजौरी में चल रहे अभियान का जायजा लिया.
इस दौरान उन्हें ग्राउंड कमांडरों ने ऑपरेशन के सभी पहलुओं की जानकारी दी. वहीं उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने राजौरी एनकाउंटर में शहीद हुए सेना के पांच जवानों को श्रद्धांजलि दी. सूचना के मुताबिक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज (शनिवार) जम्मू के राजौरी दौरे पर जाएंगे.
लश्कर से जुड़ा है बारामूला में मारा गया आतंकी
कश्मीर जोन पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बारामूला में मुठभेड़ के दौरान मारे गए आतंकवादी की पहचान यारहोल बाबापोरा कुलगाम निवासी आबिद वानी के रूप में हुई है. ये प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर से जुड़ा हुआ है. इसके पास से आपत्तिजनक सामग्री और एक AK-47 राइफल बरामद हुई है.
राजौरी मुठभेड़ में पांच जवान शहीद
बता दें कि राजौरी में मुठभेड़ के दौरान हिमाचल के दो जवानों की मौत आईडी ब्लास्ट में हो गई थी. वहीं चार घायलों को हेलीकॉप्टर से उधमपुर के कमांड अस्पताल ले जाया गया. यहां इलाज के दौरान तीन और जवान शहीद हो गए. जबकि एक मेजर का इलाज चल रहा है.
96 घंटों में जम्मू-कश्मीर में चौथी मुठभेड़
दरअसल उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के करहामा कुंजर इलाके में शनिवार तड़के हुई मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया. कश्मीर जोन पुलिस ने एक ट्वीट में कहा कि सुरक्षाबलों द्वारा घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू करने के बाद कुंजर इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई.
एक अधिकारी ने कहा, जैसे ही सुरक्षा बल संदिग्ध स्थान की ओर बढ़े, छिपे हुए आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई. अधिकारी ने कहा कि इस मुठभेड़ के दौरान एक आतंकवादी मारा गया.
साथ ही तलाशी अभियान भी चलाया जा रहा है. बता दें कि 3 मई को माचिल एंटी मिलिटेंट ऑपरेशन के बाद से जम्मू-कश्मीर में पिछले 96 घंटों में यह चौथी मुठभेड़ है.
राजौरी में पांच जवान शहीद
बता दें कि राजौरी के कंडी इलाके में एक ऑपरेशन के दौरान शहीद पांच जवानों में एक जम्मू कश्मीर, दो हिमाचल, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं. शुक्रवार को हुई मुठभेड़ में ज्यौड़ियां के गांव चक किरपाल पुर (दलपत) निवासी नीलम सिंह शहीद हो गए हैं.
बेटे की शहादत की सूचना के बाद गांव में मातम है. शहीद नीलम सिंह सेना की नौ पैरा कमांडो में तैनात था. नीलम सिंह शादीशुदा थे और उनकी एक बेटी पवना देवी और बेटा अखिल सिंह हैं. इसके अलावा मुठभेड़ में हिमाचल प्रदेश के दो जवान भी शहीद हो गए हैं. इन जवानों की पहचान अरविंद कुमार (33) और प्रमोद नेगी (26) के तौर पर हुई है.
![]() |
Advt |
0 टिप्पणियाँ