गुलाब जल में मिलाकर लगाएं ये 2 चीजें, मिलेगी स्पॉटलेस स्किन! | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
गुलाब जल एक ऐसा ब्यूटी प्रोडक्ट है जिसको पुराने समय से ही स्किन केयर में शामिल किया जाता रहा है. गुलाब जल किफायती होने के साथ-साथ स्किन के लिए बेहतरीन होता है. ऐसे में आज हम आपके लिए स्पॉटलेस स्किन फेस पैक बनाने की विधि लेकर आए हैं.
गुलाब जल गर्मियों में आपकी स्किन को हाइड्रेट बनाए रखती है. इससे आपकी स्किन डीप नरिश रहती है. इस फेस पैक के इस्तेमाल से आपकी स्किन पर मौजूद दाग-धब्बे जैसे- मुंहासे, डार्क स्पॉट्स या पिगमेंटेशन पूरी तरह से गायब होने लगते हैं.
इतना ही नहीं इससे आपकी त्वचा से डेड स्किन और जमा गंदगी को भी हटाने में मदद मिलती है, तो चलिए जानते हैं स्पॉटलेस स्किन फेस पैक कैसे बनाएं......
- स्पॉटलेस स्किन फेस पैक बनाने की आवश्यक सामग्री-
गुलाब जल 1 चम्मच
ऑरेंज पील पाउडर 1 चम्मच
शहद 1 चम्मच
- स्पॉटलेस स्किन फेस पैक कैसे बनाएं?
स्पॉटलेस स्किन फेस पैक बनाने के लिए आप एक छोटा बाउल लें.
फिर आप इसमें 1 चम्मच गुलाब जल, ऑरेंज पील पाउडर और 1 चम्मच शहद डालें.
इसके बाद आप इन सारी चीजों को अच्छी तरह से मिला लें.
अब आपका स्पॉटलेस स्किन फेस पैक बनकर तैयार है.
- स्पॉटलेस स्किन फेस पैक कैसे अप्लाई करें?
स्पॉटलेस स्किन फेस पैक लगाने से पहले फेस वॉश कर लें.
फिर आप तैयार पैक को फिंगरटिप पर थोड़ा सा लेकर अपने चेहरे पर अच्छे से लगाएं.
इसके बाद आप पैक को अच्छी तरह से सूखने के लिए छोड़ दें.
फिर आप साधारण पानी से चेहरा धोकर साफ कर लें.
इसके बाद आप फेस पर एलोवेरा जेल या मॉइश्चराइजर जरूर लगाएं.
अच्छे रिजल्ट के लिए आप इस पैक को हफ्ते में 3 बार सुबह और शाम को लगाएं.
इससे आपकी स्किन पर मौजूद दाग-धब्बे कम होने लगते हैं.