जौनपुर: गौ रक्षा के लिए वरदान साबित हो रही 1962 की हेल्पलाइन सेवा | #NayaSaveraNetwork

जौनपुर: गौ रक्षा के लिए वरदान साबित हो रही 1962 की हेल्पलाइन सेवा  | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

तेजी बाजार जौनपुर।  क्षेत्र  के लमहन गांव में एक गाय को आवारा कुत्तों ने हमला कर के बुरी तरह घायल कर या था। गाय के कान को नोच लिए साथ ही कई जगह दांतों से चमड़े को उधेड़ लिए थे। गाय के शरीर से खून निकलने के कारण मवेशी की हालत खराब हो गई थी। बाजार को जा रहे उक्त गांव के पंकज मिश्रा पुत्र चन्द्रकान्त मिश्रा की नजर पड़ी उन्होंने किसी तरह आवारा कुत्तों से गाय को मुक्त कराया। कुछ लोगो के मदद लेते हुए घर के दरवाजे पर लाए और उपचार शुरू करवाया गया। पंकज मिश्रा द्वारा इसकी सूचना महराजगंज ब्लाक में मौजूद पशु चिकित्सक डॉ. सचिन सिंह को दिया डॉक्टर ने भरपूर सहयोग करते हुए उनके द्वारा भी कई दिन खुद आकर तो कभी अन्य डाक्टर भेज कर अच्छे ढंग से उपचार किया गया। गौ वंश को जल्द से जल्द राहत को दृष्टिगत पंकज द्वारा बीच बीच में सरकार की पशु चिकित्सा सेवा 1962 का भी सहयोग लिया गया, जिसपे पशु चिकित्सा सेवा वैन बताए गए स्थान पर पहुंची। जिस वैन टीम में पशु डाक्टर मोहम्मद सैफ के साथ एमटीएस शिवांश सिंह, तथा पायलट दिपक सिंह की मौजूदगी रही। उक्त टीम द्वारा गौ वंशिय के इस समस्या में सरहनीय योगदान देते हुए बेहतर तरीक़े से पट्टी, मलहम, के साथ इंजेक्शन और दवाई दिया गया। जिसके चलते घायल गौ वंश में काफी राहत दिखाई देने लगी। उपचार के दौरान गांव व पास के दर्जनों की संख्या में लोगों की मौजूदगी रही। लोगो द्वारा यह कहते सुना गया कि जहां महराजगंज ब्लॉक के पशु चिकित्सा अधिकारी सचिन सिंह का बेहतर तरीक़े से सेवा दिया जा रहा वहीं सरकार द्वारा किसान व आम जनमानस के लिए शुरु  डायल 1962 की सेवा से सभी लाभान्वित होकर आराम से अपने पशुओं को बगैर ज्यादा खर्च किए बेहतर इलाज करवा ले रहे। निश्चित रूप से यह पशु सेवा में एक मिसाल तथा मवेशियों के लिए वरदान साबित हो रही है।


*नगर पालिका परिषद, जौनपुर | नगर निकाय में आप का नारा | हाउस टैक्स हाफ, वाटर टैक्स माफ | अध्यक्ष पद हेतु आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी डॉ. चित्रलेखा सिंह | असि. प्रोफेसर- तिलकधारी महिला महाविद्यालय, जौनपुर | चुनाव चिन्ह 'झाडू' | मुख्य चुनाव कार्यालय-किला रोड, केवल पैलेस के पास, जौनपुर।*
विज्ञापन


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


*कांग्रेस पार्टी जिन्दाबाद | नगर पालिका परिषद, जौनपुर से अध्यक्ष पद की महिला प्रत्याशी दरख्शां खातून पत्नी इश्तियाक अहमद को चुनाव चिन्ह हाथ का पंजा पर मुहर लगाकर भारी से भारी मत से विजयी बनायें। निवेदक- समस्त नगरवासी | #NayaSaveraNetwork*
Advt.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ