जौनपुर: अध्यक्ष सहित 15 सभासदों ने ली पद एवं गोपनीयता की शपथ | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
बदलापुर, जौनपुर। नव निर्वाचित नगर पंचायत अ ध्यक्ष सीमा सिंह को उप जिलाधिकारी ऋषभ देशराज पुण्डीर ने शनिवार को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसी क्रम में पंद्रह वार्डो के उपस्थित सभासदों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह स्थानीय सल्तनत बहादुर पीजी कालेज के परिसर में लगभग दो घण्टे तक चला।जिसमे नव निर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष सीमा सिंह पत्नी विजय सिंह बबलू ने लोगों के प्रति आभार ज्ञापित करते हुए कहा कि नगर पंचायत के मतदाताओं ने जिस तरह से मेरे प्रति विश्वास जताते हुए यह पद सौपा है।
मैं उसी तरह से उनके उम्मीदों पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगी।नगर के चहुमुखी विकास में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाएगी।सभी नव निर्वाचित सभासदों तथा नगर पंचायत की देवतुल्य जनता से सहयोग एवं दिशा निर्देश की अपेक्षा है।विकास कार्यों में किसी प्रकार का भेदभाव नहीं किया जाएगा।इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभा रंभ 11ब्राह्मणों के शंखध्वनी के साथ शुरू हुआ।
तत्पश्चात क्षेत्रीयजनों ने अध्यक्ष सीमा सिंह को पुष्प गुच्छ एंव विधायक रमेश चन्द्र मिश्रा को माला पहना कर जोर दार स्वागत किया। उसके बाद सभासदो का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक रमेश चंद्र मिश्र ने सभी आगंतुको के प्रति आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवा निवृत्त प्रधानाचार्य राजनाथ उपाध्याय ने किया। कार्यक्रम का संचालन दिलीप जायसवाल ने किया।
इस मौके पर ईओ अनिल सिंह, तहसीलदार राकेश कुमार, सुधाकर उपाध्याय रामसहाय पांडे, सुनील चतुर्वेदी, प्रबंधक श्याम सिंह, पूर्व प्रबंधक विनोद सिंह प्रतिनिधि गंगा प्रसाद सिंह, विनोद शर्मा, सुरेश चौहान, आशतोष तिवारी, समाजसेवी उन्नत सिंह, युवा समाज सेवी वैभव सिंह, प्रतिष्ठित व्यापारी विजय सिंह बबलू, बबलू, अवधेेश यादव, साहबलाल चौधरी, राजदेव सिंह, अनिल सिंह, शक्ति, गंगा प्रसाद सिंह, पवन पांडेय, सत्यनारायण सिंह सहित क्षेत्रीय गणमान्य लोग शपथ ग्रहण समारोह के साक्षी बने।
![]() |
Advt |
![]() |
विज्ञापन |