नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। निकाय चुनाव के लिए गुरूवार को मतदान प्रक्रिया समाप्त होने के बाद सभी तीन नगरपालिका परिषद, नौ नगर पंचायत एवं सभासदों की भाग्य मतपेटिकाओं में बंद हो गये। मतदान प्रक्रिया समाप्त होने के बाद ही प्रत्याशियों के हारजीत पर चर्चा शुरू हो गई। लोग एक दूसरे से यह बात करते नजर आये कि किस दल के प्रत्याशी को कितने वोट पड़े हैं और किस प्रत्याशी के सिर पर चेयरमैनी का सेहरा बंधेगा। हलांकि यह भी चर्चा होती रही कि त्रिकोणीय मामला है तो कंही चतुर्थकोणी मामला है। कुछ लोग जाति धर्म की दुहाई देकर भी मतदान करने की अंतिम समय तक अपील करते नजर आये। मतदान होने के बाद तो मतपेटिकाओं में प्रत्याशियों के भाग्य बंद हो गया है। अब हार जीत की प्रत्याशियों की गिनती शुरू हो गई है। जनपद में प्रत्याशियों को अपने भाग्य का फैसला जानने के लिए समय लगेगा क्योंकि वाराणसी मंंडल में पहले चरण में ही चुनाव हुआ है। दूसरा चरण 11 मई को है। मतगणना 13 मई को होगी। उसके बाद ही पता चल पायेगा कि कौन से प्रत्याशी में कितना दम था और कौन जीत का परचम लहरायेगा। अभी तक तो हर प्रत्याशी अपने को भारी मतों से विजयी होने का दावा करने से बाज नहीं आ रहे हैं लेकिन हकीकत का तो पता 13 मई को मतगणना के बाद ही चल पायेगा।
 |
Advt |
,%20FARIDPUR,%20MAHARUPUR,%20JAUNPUR%20%20MO.%209415234208,%209839155647,%209648531617%20%20%23NayaSaveraNetwork.jpg) |
विज्ञापन |
 |
विज्ञापन
|