नया सवेरा नेटवर्क
कोचिंग संचालक पर लगा किशोरी को गायब करने का आरोप
कोतवाली पुलिस गुमशुदगी दर्ज कर स्वयं ढंूढ़ने की दे रही सलाह
मछलीशहर जौनपुर। स्थानीय थानीय कोतवाली क्षेत्र की एक किशोरी घर से कोचिंग के लिए निकली और 13 दिन बीत जाने के बाद भी आज तक घर वापस नहीं आई। जिस दिन से घर से गायब हुई है उसी दिन से उसकी मां मछलीशहर कोतवाली का चक्कर लगा रही है। उसने प्रतिभा कोचिंग क्लासेज के संचालक के विरु द्ध नामजद तहरीर देकर आरोप लगाया था कि कोचिंग संचालक ने उसकी लड़की को गायब किया है। पीडि़ता ने कहा कि कोचिंग संचालक आशीष यादव उसके बेटी के नबंर पर देर रात अश्लील मैसेज भेजता था, जिस पर लड़की के भाई व उसकी माँ ने पूछताछ किया तो कोचिंग संचालक व उनके दोस्तों व समर्थकों द्वारा विभिन्न मोबाईल नम्बरों से धमकी देते कहा गया कि इस मामले को लेकर कोई कार्यवाही करोगी तो अंजाम बुरा होगा। इस बावत थाना मछलीशहर की पुलिस गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कर पीडि़ता को स्वयं ढूढने की सलाह देकर अपने दायित्वों से पल्ला झाड़ रही है। पीडि़ता मंगलवार को पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देने गयी तो कप्तान से मुलाकात न होने पर क्षेत्राधिकारी सदर से शिकायत देकर न्याय की गुहार लगाते हुए अपनी आपबीती बताते हुए रो पड़ी। सीओ सिटी ने आ·ाासन दिया है कि उसके मामले में जल्द कार्रवाई की जाएगी। किशोरी की मां के अनुसार किशोरी की उम्र 19 साल है अभी शादी नहीं हुई है और वह कोचिंग के लिए मछलीशहर के बरईपार चौराहे पर स्थित प्रतिभा कोचिंग क्लासेज कोचिंग सेंटर पर प्रतिदिन आती जाती थी। कोचिंग संचालकों के विरु द्ध मां ने आरोप लगाया की आज तक पुलिस ने कोचिंग संचालकों के विरु द्ध कोई कार्यवाही करने के बजाय पीडि़ता को अपनी बेटी खुद ही खोजने की सलाह दे रही है। ऐसी स्थिति में अब देखना है कि दर-दर भटकती अपहत किशोरी की पीडि़त माँ को कब तक न्याय मिलेगा। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी मछली शहर अतर सिंह ने बताया कि गुमशुदगी दर्ज है किशोरी की खोजबीन जारी है।
![]() |
Advt |
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
विज्ञापन |
0 टिप्पणियाँ