रोडवेज बस ने पहले बाइक सवार को मारी टक्कर, फिर 12 KM तक घसीटा, हुई मौत | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

एटा। यूपी के एटा जनपद में तेज रफ्तार रोडवेज बस ने ऐसा कहर बरपाया की सभी हैरान हो गए. यहां कोतवाली नगर क्षेत्र के गौशाला के पास रोडवेज बस ने पहले बाइक सवार को टक्कर मारी, फिर 90 की स्पीड में करीब 12 किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गया. इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई. 

एटा शहर के कोतवाली नगर क्षेत्र के गौशाला के पास एक तेज रफ़्तार रोडवेज बस ने बाइक सवार युवक वाष्णेय को टक्कर मार दी. टक्कर मरने के बाद बस ड्राइवर रुका नहीं, और बाइक सवार (bike-riding youth) को घसीटते हुए शहर से बाहर लगभग 12 किमी तक घसीटता हुआ ले गया. इस दौरान कई अन्य सवार लोगों ने बस को  प्रयास किया मगर ड्राइवर ने गाड़ी नहीं रोकी. शहर से 12  पिलुआ थाने के पास बस को पकड़ा गया. रोडवेज बस का यह खौफनाक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

फिलहाल पुलिस ने रोडवेज बस ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. पूरा मामला शुक्रवार रात करीब 2 बजे का बताया जा रहा है. जब फजलगंज डिपो की बस ने युवक को टक्कर मारी. टक्कर के बाद ड्राइवर ने डर के मारे गाड़ी को और स्पीड से भगा दिया. वीडियो में दिख रहा है कि बाइक बस के बोनट में फंसी है और उसकी हेडलाइट भी जल रही है. इस दौरान कई अन्य बाइक सवार लोगों ने बस को रुकवाने की कोशिह भी की लेकिन नाकाम रहे.


*पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान - गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | आपकी सुंदरता में लगाए चार चांद | प्रत्येक 10 ​हजार तक की खरीद पर पाएं लकी ड्रा कूपन | विवे​क सेठ मोनू | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा जौनपुर | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सद्भावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर | 9838545608, 7355037762, 8317077790 | Naya Savera Network*
Advt.


*प्रवेश प्रारम्भ-सत्र 2023-24 | निर्मला देवी फार्मेसी कॉलेज |(AICTE, UPBTE & PCI Approved) | Mob:- 8948273993, 9415234998 | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उ0प्र0 | कोर्स - B. Pharma (Allopath), D. Pharma (Allopath) | द्विवर्षीय पाठ्यक्रम योग्यता, योग्यता - इण्टर (बायो/मैथ) And प्रवेश प्रारम्भ-सत्र 2023-24 | निर्मला देवी पॉलिटेक्निक कॉलेज | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उ0प्र0 | ● इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | ● इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | ● सिविल इंजीनियरिंग | ● मैकेनिकल इंजीनियरिंग ऑटो मोबाइल | ● मैकेनिकल इंजीनियरिंग प्रोडक्शन | ITI अथवा 12 पास विद्यार्थी सीधे | द्वितीय वर्ष में प्रवेश प्राप्त करें। मो. 842397192, 9839449646 | छात्राओं की फीस रु. 20,000 प्रतिवर्ष |  #NayaSaberaNetwork*
Advt.


*Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111,  9415349820, 94500889210 | NayaSaveraNetwork*
Advt

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ