रोडवेज बस ने पहले बाइक सवार को मारी टक्कर, फिर 12 KM तक घसीटा, हुई मौत | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
एटा। यूपी के एटा जनपद में तेज रफ्तार रोडवेज बस ने ऐसा कहर बरपाया की सभी हैरान हो गए. यहां कोतवाली नगर क्षेत्र के गौशाला के पास रोडवेज बस ने पहले बाइक सवार को टक्कर मारी, फिर 90 की स्पीड में करीब 12 किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गया. इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई.
एटा शहर के कोतवाली नगर क्षेत्र के गौशाला के पास एक तेज रफ़्तार रोडवेज बस ने बाइक सवार युवक वाष्णेय को टक्कर मार दी. टक्कर मरने के बाद बस ड्राइवर रुका नहीं, और बाइक सवार (bike-riding youth) को घसीटते हुए शहर से बाहर लगभग 12 किमी तक घसीटता हुआ ले गया. इस दौरान कई अन्य सवार लोगों ने बस को प्रयास किया मगर ड्राइवर ने गाड़ी नहीं रोकी. शहर से 12 पिलुआ थाने के पास बस को पकड़ा गया. रोडवेज बस का यह खौफनाक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
फिलहाल पुलिस ने रोडवेज बस ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. पूरा मामला शुक्रवार रात करीब 2 बजे का बताया जा रहा है. जब फजलगंज डिपो की बस ने युवक को टक्कर मारी. टक्कर के बाद ड्राइवर ने डर के मारे गाड़ी को और स्पीड से भगा दिया. वीडियो में दिख रहा है कि बाइक बस के बोनट में फंसी है और उसकी हेडलाइट भी जल रही है. इस दौरान कई अन्य बाइक सवार लोगों ने बस को रुकवाने की कोशिह भी की लेकिन नाकाम रहे.