लखनऊ: 10वीं व 12वीं के मेधावी सम्मानित | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। सीआईएससीई 10वीं और 12वीं के मेधावियों को सेंट जोसेफ समूह ने सम्मानित किया। सीतापुर रोड स्थित सेंट जोसेफ स्कूल में आयोजित समारोह में मेधावियों को शील्ड, ट्रॉफी, मेडल, प्रमाण-पत्र व स्कॉलरशिप के चेक देकर पुरस्कृत किया गया।
स्कूल के प्रबन्ध निदेशक अनिल अग्रवाल, निदेशक नम्रता अग्रवाल ने बताया कि 99 प्रतिशत अंक लाने वाली शुभी यादव ने स्कूल टॉप किया है। 12वीं में ऋचा पटेल को 97.75 प्रतिशत, प्रबल पोद्दार को 97.25 और कुशल सिंह को 97 फीसदी अंक मिले हैं। समारोह में शिक्षिका रश्मि नेगी, मुग्धा शर्मा, रेनू बाफिला, कोमल भोजवानी को भी सम्मानित किया।