नया सवेरा नेटवर्क
नयी दिल्ली। मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन जल्द ही एमपी बोर्ड कक्षा 10, 12 परिणाम 2023 की घोषणा करेगा. हालांकि, बोर्ड की ओर से परिणाम घोषित करने की तारीख और समय की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. एक बार रिजल्ट घोषित होने के बाद, कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in या mpbse.nic.in पर अपना रिजल्ट देख सकेंगे.
एमपी बोर्ड कक्षा 10 की परीक्षाएं 01 मार्च से 27 मार्च तक आयोजित की गई थीं और कक्षा 12 की परीक्षाएं 02 मार्च से 05 अप्रैल 2023 तक आयोजित की गई थीं. रिजल्ट लिंक के एक्टिव होने के बाद, उम्मीदवारों को आधिकारिक पोर्टल पर अपने रोल नंबर का उपयोग करके लॉगिन करना होगा.
10वीं और 12वीं क्लास की ऑरिजनल मार्कशीट स्टूडेंट्स अपने स्कूल से ले सकेंगे. रिपोर्टों के मुताबिक, एमपी बोर्ड परीक्षा 2023 के लिए 19 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स उपस्थित हुए, जिनमें से 9 लाख स्टूडेंट्स कक्षा 10वीं की परीक्षा में शामिल हुए और लगभग 8 लाख कक्षा 12वीं परीक्षा में शामिल हुए.
- ये है चेक करने का सही तरीका
एमपीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in और mpbsc.nic.in पर जाएं.
एमपी बोर्ड कक्षा 10 या 12 परिणाम 2023 लिंक पर क्लिक करें.
रोल नंबर और एप्लिकेशन नंबर की मदद से रिजल्ट देखें.
![]() |
Advt |
0 टिप्पणियाँ