हम कर्नाटक को नंबर 1 बनाना चाहते हैं, आपका संकल्प ही मेरा संकल्प है: पीएम मोदी | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक की जनता से आगामी 10 मई को राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए वोट करने की अपील की. उन्होंने मंगलवार को एक वीडियो संदेश में कहा, ‘हर कन्नडिगा का सपना मेरा अपना सपना है. 

आपका संकल्प ही मेरा संकल्प है. हम चाहते हैं कि कर्नाटक निवेश, उद्योग, शिक्षा और रोजगार में नंबर वन बने. कर्नाटक को नंबर वन बनाने के लिए मैं आप सभी से अनुरोध करता हूं कि एक जिम्मेदार नागरिक के तौर पर वोट करें.’ पीएम मोदी ने कहा, ‘अभी भारत दुनिया की पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था है और हमें इसे तीसरे नंबर की बड़ी अर्थव्यवस्था बनानी है. इसके लिए कर्नाटक को नंबर वन बनाना होगा.’ 

उन्होंने कहा, ‘हम कर्नाटक को नंबर 1 बनाना चाहते हैं. बीजेपी सरकार बीज से बाजार तक सहूलियत बढ़ने के लिए काम कर रही है. राज्य में सालाना 90 हजार करोड़ का विदेशी निवेश आया है.’

पीएम मोदी ने कर्नाटक के हर नागरिक से वोट करने की अपील करते हुए कहा, ‘हम राज्य को कृषि में नंबर 1 बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. यहां की विरासत मेरे लिए हमेशा पूजनीय रही है और इसे आधुनिक तौर पर आगे ले जान हमारा दायित्व है. इसलिए मैं कर्नाटक को देश का नंबर 1 राज्य बनाने के लिए आपका आशीर्वाद मांग रहा हूं.’

कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार सोमवार शाम को थम गया. इस बार के चुनाव में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सत्ता बरकरार रखने के लिए, तो वहीं कांग्रेस उसे पटखनी देने के लिए जोर आजमाइश कर रही है. राज्य की तीसरी सबसे बड़ी ताकत जनता दल (सेक्युलर) ने भी मतदाताओं को रिझाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी.

सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सत्ता में क्रमिक रूप से बदलाव की 38 साल पुरानी परंपरा को तोड़ने और दक्षिण भारत में अपने गढ़ को बचाने की कोशिश में जुटी है. भाजपा से सत्ता छीनने के लिए कांग्रेस कड़ी मेहनत कर रही है और 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए मुख्य विपक्षी दल के रूप में अपनी स्थिति को मजबूत करने का प्रयास कर रही है.

पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा के नेतृत्व में जनता दल (सेक्युलर) को चुनाव प्रचार में अपनी पूरी शक्ति झोंकते देखा गया और वह (जद-एस) चुनावों में ‘किंगमेकर’ नहीं, बल्कि विजेता बन कर उभरना चाहता है. 224 सदस्यीय कर्नाटक विधानसभा के चुनाव प्रचार के दौरान सभी राजनीतिक दलों के नेताओं ने लोगों से चुनाव में बहुमत देने की अपील की ताकि उनकी पार्टी एक मजबूत और स्थिर सरकार बना सके.

*पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान - गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | आपकी सुंदरता में लगाए चार चांद | प्रत्येक 10 ​हजार तक की खरीद पर पाएं लकी ड्रा कूपन | विवे​क सेठ मोनू | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा जौनपुर | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सद्भावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर | 9838545608, 7355037762, 8317077790 | Naya Savera Network*
Advt.


*प्रवेश प्रारम्भ-सत्र 2023-24 | निर्मला देवी फार्मेसी कॉलेज |(AICTE, UPBTE & PCI Approved) | Mob:- 8948273993, 9415234998 | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उ0प्र0 | कोर्स - B. Pharma (Allopath), D. Pharma (Allopath) | द्विवर्षीय पाठ्यक्रम योग्यता, योग्यता - इण्टर (बायो/मैथ) And प्रवेश प्रारम्भ-सत्र 2023-24 | निर्मला देवी पॉलिटेक्निक कॉलेज | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उ0प्र0 | ● इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | ● इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | ● सिविल इंजीनियरिंग | ● मैकेनिकल इंजीनियरिंग ऑटो मोबाइल | ● मैकेनिकल इंजीनियरिंग प्रोडक्शन | ITI अथवा 12 पास विद्यार्थी सीधे | द्वितीय वर्ष में प्रवेश प्राप्त करें। मो. 842397192, 9839449646 | छात्राओं की फीस रु. 20,000 प्रतिवर्ष |  #NayaSaberaNetwork*
Advt.


*Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111,  9415349820, 94500889210 | NayaSaveraNetwork*
Advt



नया सबेरा का चैनल JOIN करें