जौनपुर: पुलिस ने 04 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
- कब्जे से 02 मोटरसाइकिल एक अवैध तमंचा 315 बोर मय कारतूस बरामद
जौनपुर। पुलिस अधीक्षक जौनपुर डॉ अजय पाल शर्मा के द्वारा जनपद में चलाये जा रहे वाहन अपराध नियन्त्रण एवं वाहन चोरों के विरूद्ध अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में दिनांक 30.05.2023 को थानाध्यक्ष सिकरारा महेश कुमार सिंह के नेतृत्व में बीती रात्रि में थाना क्षेत्र के गडरहा पुल पर मय पुलिस बल के चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान दो मो0सा0 पर सवार चार व्यक्ति आ रहे थे । पुलिस द्वारा वाहन चेंकिग को देखकर उक्त चारों व्यक्ति मोटरसाइकिल पीछे मोड़कर भागना चाहे किन्तु पुलिस बल द्वारा हिकमत अमली से दौड़ाकर चारों व्यक्तियों को पकड लिया गया। पकड़े गये व्यक्तियों से नाम पता पूछा गया तो अपना नाम क्रमशः 1.कुलदीप कुमार गौतम पुत्र राम सूरत गौतम निवासी कलवारी थाना सिकरारा जनपद जौनपुर उम्र करीब 20 वर्ष 2. आतम उर्फ आत्माराम पुत्र लालबहादुर गौतम निवासी ग्राम कलवारी थाना सिकरारा जौनपुर उम्र करीब 20 वर्ष 3. सप्पू उर्फ जीतेन्द्र गौतम पुत्र अजय कुमार गौतम निवासी ग्राम मलसिल थाना सिकरारा जनपद जौनपुर उम्र करीब 23 वर्ष 4. साहिल कुमार उर्फ अनुराग पुत्र धर्मराज कुमार गौतम निवासी कलवारी थाना सिकारारा जनपद जौनपुर उम्र करीब 20 वर्ष बताया।
गहनता से पूछताछ करने पर उक्त अभियुक्तो द्वारा बताया गया कि दिनांक 25.05.2023 को ग्राम कलवारी से एक शादी समारोह से हम लोगो द्वारा एक HF Hero Deluxe और एक Hero Splendor मो0सा0 चोरी की थी। उक्त चोरों द्वारा अपने जुर्म को स्वीकार किया गया।जांच के क्रम में पाया गया कि उपरोक्त दोनो मो0सा0 चोरी की है। जिसके सन्दर्भ में थाना सिकरारा पर मु0अ0सं0 118/2023 धारा 379 भादवि व मु0अ0सं0 119/2023 धारा 379 भादवि का अभियोग पंजीकृत है। तत्पश्चात चारो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर फर्द बरामदगी के आधार पर अभियुक्त 1.कुलदीप कुमार गौतम पुत्र राम सूरत गौतम निवासी कलवारी थाना सिकरारा जनपद जौनपुर उम्र करीब 20 वर्ष 2. आतम उर्फ आत्माराम पुत्र लालबहादुर गौतम निवासी ग्राम कलवारी थाना सिकरारा जौनपुर उम्र करीब 20 वर्ष के पास से मु0अ0सं0 118/23 से सम्बन्धित वाहन बरामद होने पर दोनो का नाम प्रकाश में लाते हुए अभियोग में धारा 411/419/420 भादवि की बढोत्तरी की गयी तथा अभियुक्त गण 1. सप्पू उर्फ जीतेन्द्र गौतम पुत्र अजय कुमार गौतम उ0त0 23 वर्ष निवासी ग्राम मलसिल थाना सिकरारा जनपद जौनपुर 2. साहिल कुमार उर्फ अनुराग पुत्र धर्मराज कुमार गौतम निवासी कलवारी थाना सिकारारा जनपद जौनपुर के पास से मु0अ0सं0 119/2023 धारा 379 भादवि से सम्बन्धित वाहन बरामद होने पर उक्त दोनो अभियुक्तों का नाम प्रकाश में लाते हुए धारा 411/419/420 भादवि की बढौत्तरी की गयी ।
उक्त चोरो की तलाशी के दौरान सप्पू उर्फ जितेन्द्र गौतम के पास से एक देशी तमन्चा नाजायज .315 बोर व एक जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद होने पर अभियुक्त सप्पू के विरूद्ध धारा 3/25 आयुद्ध अधि0 के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए नियमानुसार गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया गया।गिरफ्तारी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष महेश कुमार सिंह,उ0नि0 विजयी कुमार,उ0नि0 भोला सिंह,हे0कां0 वीरेन्द्र प्रसाद, हे0कां0 रणजीत यादव,हे0का0 श्री कृष्ण राम,कां0 जय प्रकाश कन्नौजिया शामिल रहे।
![]() |
Advt |
![]() |
विज्ञापन |