नया सवेरा नेटवर्क
निशुल्क रहेगी एडमिशन की प्रक्रिया
जौनपुर। नगर के सहकारी कॉलोनी पूर्वी में स्थित पार्थ ग्लोबल अकादेमी में Free Admission की प्रक्रिया शुरू हुई। प्रातः 9 बजे से दोपहर 2; 30 बजे तक प्रक्रिया चलती रही। Paarth Global Academy इसी वर्ष 2023 में शिक्षा जगत में अपना पहला कदम रख रहा है। यह स्कूल CBSE Board इंग्लिश मीडियम के पैटर्न पर चलेगा। मंगलवार काे एडमिशन का पहला दिन होने के कारण स्कूल द्वारा फ्री एडमिशन फॉर्म भी उपलब्ध कराया गया। यह सहकारी पीजी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य मेजर डा. सत्येंद्र प्रताप सिंह एवं टी डी पी जी कॉलेज की पूर्व प्राचार्या डा. सरोज सिंह द्वारा निर्मित स्कूल है। यह स्कूल स्व. सुरेंद्र प्रताप सिंह (वकील साहब) के आदर्शो पर निर्मित विद्यालय रहेगा। जिसमे उच्च दर्जे के टीचिंग स्टाफ एवं अच्छी तरह से सुसज्जित विद्यालय का प्रारूप दिया गया है।
विज्ञापन |
0 टिप्पणियाँ