नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय में शुक्रवार को लगभग 20 से अधिक छात्रों ने छात्रसंघ बहाली के लिए प्रशासनिक भवन के बाहर धरना दिया।
छात्रसंघ बहाली मोर्चा से जुडे छात्रों ने अपने अभियान के 146वें दिन कुलसचिव को ज्ञापन दिया। इसमें छात्रों की ओर से कहा गया है कि विश्वविद्यालय में अगर शिक्षक संघ व कर्मचारी संघ का चुनाव हो सकता है तो छात्रसंघ का भी हो।
छात्र विंध्या शुक्ला ने बताया कि छात्रों द्वारा प्रशासन से जल्द चुनाव तिथि की घोषणा करने की मांग की गई और समय अवधि के अंदर मांग पूरी न होने पर हम आंदोलन को बाध्य होंगे। इस मौके पर विपुल यादव, सिद्धार्थ मिश्रा, अभिनय, यश, हर्ष, आकाश सहित कई अन्य छात्र उपस्थित रहे।
![]() |
Ad |
![]() |
Advt |
0 टिप्पणियाँ