एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को फिर झटका, कन्नड़ इंडस्ट्री के नामी एक्टर संपत जे राम ने किया सुसाइड| #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। भोजपुरी इंडस्ट्री में आकांक्षा दुबे, बॉलीवुड में सतीश कौशिक और यश चोपड़ा की पत्नी पमेला चोपड़ा के निधन के बाद अब एक और बुरी खबर सामने आ रही है. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को एक बहुट बड़ा झटका लगा है क्योंकि 35 साल के इस टीवी और फिल्म एक्टर का अचानक निधन हो गया है.
आइए सबसे पहले जानते हैं कि यहां किस एक्टर की बात हो रही है. बता दें कि हम यहां बॉलीवुड या भोजपुरी इंडस्ट्री नहीं बल्कि साउथ इंडस्ट्री के एक एक्टर की बात कर रहे हैं. जिस टीवी और फिल्म कलाकार के निधन की यहां बात हो रही है वो कन्नड़ इंडस्ट्री के नामी एक्टर संपत जे राम हैं. संपत जे राम के अचानक ही देहांत से पूरी कन्नड़ इंडस्ट्री में मातम छा गया है!
- संपत जे राम के निधन के पीछे की वजह
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल कोई कन्फर्मेशन तो नहीं आया है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक संपत जे राम का निधन सुसाइड से हुआ है; उनकी बॉडी 22 अप्रैल, 2023 को उनके घर पर, नेल मंगला में मिली जो बेंगलुरू के पास है. रिपोर्ट्स का यह कहना है कि वो डिप्रेशन में थे क्योंकि उन्हें अच्छा काम नहीं मिल रहा था और शायद इस वजह से उन्होंने इतना बड़ा कदम उठाया है.