जौनपुर: मेडिकल स्टोरों पर की गयी आकस्मिक छापेमारी | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
आबकारी व ड्रग इंस्पेक्टर ने एल्कोहल युक्त औषधि की करी जांच
जौनपुर। जिलाधिकारी के निर्देश पर बुधवार को जिला आबकारी अधिकारी घनश्याम मिश्र के नेतृत्व में नगर निकाय सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत चलाये जा रहे विशेष प्रर्वतन अभियान के अन्तर्गत अब्दुल कैस आबकारी निरीक्षक सदर एवं चन्द्रेश कुमार द्विवेदी, औषधि निरीक्षक की संयुक्त टीम द्वारा विभिन्न मेडिकल स्टोरों पर अल्कोहलयुक्त औषधियों, टिचंर एवं मेडिशनल स्प्रिट के शराब के रूप में दुरूपयोग की रोक-थाम के लिए आकस्मिक निरीक्षण किया गया। संयुक्त टीम द्वारा विभिन्न मेडिकल स्टोरों पर बिकने वाले अल्कोहलयुक्त औषधियों, टिन्चर एवं स्प्रिट के दुरूपयोग के संबंध में जॉच की गयी। जॉच के दौरान किसी भी मेडिकल स्टोर पर इस तरह की कोई अनियमितता नहीं पायी गयी। मेडिकल स्टोर संचालकों को इस संबंध में संयुक्त टीम द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी प्रकार के मन:प्रभावी दवाओं की बिक्री चिकित्सक के परामशर््ा/वैध पर्चे पर ही ग्राहकों को की जाय तथा उनके स्टाक को भी पंजिका में उल्लिखित किया जाय। इसके अतिरिक्त किसी भी ग्राहक को उसकी बिक्री न की जाय।