नया सवेरा नेटवर्क
धर्मापुर जौनपुर। स्थानीय विकासखंड के शहीद हाल में शुक्रवार को मिशन अंत्योदय सर्वे 2022 हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन खंड विकास अधिकारी काशीनाथ सोनकर की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कार्यशाला में एडीओ आईएसबी संजय श्रीवास्तव, ब्लॉक मिशन मैनेजर ऋषभ सिंह और प्रीतम मौर्य ने सर्वे करने के तरीके और सर्वेयर की समस्याओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। खंड विकास अधिकारी काशीनाथ सोनकर ने बताया कि केंद्र सरकार के ग्रामीण विकास तथा पंचायती राज मंत्रालय के संयुक्त निर्देश पर सर्वे कार्य किया जा रहा है सर्वे का उद्देश्य सरकार द्वारा क्रियान्वित की जा रही विभिन्न योजनाओं की प्रगति एवं आवश्यकता की कमी को आंका जाना है। एडीओ आईएसबी संजय श्रीवास्तव ने कहा सर्वेक्षण को लेकर अनुशंसित प्रश्नावली गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध अंत्योदय मिशन ऐप द्वारा किया जाना है जिस पर सर्वे हेतु कुल 216 प्रश्न रखे गए हैं। सभी प्रश्न ग्राम पंचायत में उपलब्ध संसाधन से संबंधित हैं जिनको सर्वेयर द्वारा सर्वे कर भरा जाना है। इस मौके पर सर्वेयर की समस्याओं को सुना गया और इसके निराकरण के उपाय बताएं। मौके पर एडीओ पंचायत लालजी राम, सचिव उमेश सोनकर, श्रुति गुप्ता, अखिलेश यादव, संदीप मौर्य, संजय मौर्य राजू और समस्त पंचायत सहायक, बीसी सखी और ग्राम रोजगार सेवक उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ