राज्यसभा सांसद की कार को ट्रक ने मारी टक्कर, बाल-बाल बचे कार्तिकेय शर्मा | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
नई दिल्ली। राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, कार्तिकेय शर्मा को सड़क हादसे में काफी चोट आई है। हालांकि, इस दौरान गनीमत तो यह रही की इस भीषण हादसें में वह बाल-बाल बच गए और फिलहाल, उनका इलाज चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक बीते रविवार की शाम गुरुग्राम-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे पर राज्यसभा सदस्य कार्तिकेय शर्मा की कार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। ये एक्सीडेंट इतना भयानक था कि इसकी वजह से कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इतना ही नहीं इसमें कार्तिकेय शर्मा को भी चाेट लगी है।
हालांकि, घटना के फौरन बाद ही सुरक्षाकर्मियों ने कार्तिकेय शर्मा को तत्काल मेदांता अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया। जहां पर अब उनकी हालत ठीक बताई जा रही है। हालांकि, डॉक्टरों ने एहतियात के तौर पर उनका सिटी स्कैन कराया है। साथ ही जानकारी के मुताबिक पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर इस पूरी घटना की जांच शुरू कर दी है।
बता दें कि यह हादसा उस समय हुआ, जब कार्तिकेय शर्मा हरियाणा में जिला चरखी दादरी के डूडीवाला किशनपुरा गांव में भगवान परशुराम की जयंती के अवसर पर परशुराम की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद गुरुग्राम लौट रहे थे।