नया सवेरा नेटवर्क
नगरपालिका द्वारा आज तक नहीं जारी की गई कोई हेल्पलाइन
जौनपुर। पिछले दो दशक से नगर की लचर व्यवस्था जैसे बज बजाती नालियां शुद्ध पेयजल टूटी सड़कें जाम के झाम से बिलबिलाते नगर वासियों को निजात दिलाने के लिए अत्याधुनिक व्यवस्थाओं से नगर को सुसज्जित करने व नगर वासियों की जेब पर पड़ रहे अनावश्यक आर्थिक बोझ को कम करने का संकल्प लेकर नगर पालिका परिषद के चुनाव में अध्यक्ष पद हेतु युवा जनप्रतिनिधि के रूप में अपने को प्रस्तुत करते हुए तिलकधारी महिला महाविद्यालय की प्रवक्ता डॉक्टर चित्रलेखा सिंह ने बुधवार को चुनाव कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि नगर में 20 वर्षों से एक जनप्रतिनिधि के द्वारा आज तक नगर की सफाई व्यवस्था और कूड़े के ढेर में तब्दील होते शहर के लिए कोई भी हेल्प लाइन जारी नहीं किया गया है और साथ ही साथ महिलाओं एवं दिब्यागो के लिए शौचालय हेतु कोई समुचित व्यवस्था नही की गयी और ना ही कोई योजना तैयार कर सके, इन्हीं सब समस्याओं को लेकर दिल्ली के हाईटेक माड्यूल ऊपर काम कर चुके आम आदमी पार्टी का दामन थामते हुए शहर वासियों को वि·ाास दिलाने का प्रयास कर रही हूं।
![]() |
Ad |
0 टिप्पणियाँ