नया सवेरा नेटवर्क
मछलीशहर जौनपुर: स्थानीय विकासखण्ड क्षेत्र के राजकीय बीज गोदाम दाउदपुर में कृषि विभाग द्वारा आत्मा योजनांतर्गत फसल प्रदशर््ान के लिए रागी व मूंग बीज का वितरण किया गया। जिसमें प्रति किसान एक एकड़ की दर से चार किलोग्राम रागी बीज 19 किसानों को वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख गोपेश यादव ने किसानों को मोंटे आनाज के प्रयोग से होने वाले लाभ को बताया। सहायक विकास अधिकारी कृषि विवेक सिंह ने किसानों को रागी फसल को कैसे और कब नर्सरी डाले सही समय के विषय में विस्तारपूर्वक बताया। इसी क्रम में कृषि विभाग द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन दलहन योजनांतर्गत प्रदशर््ान हेतु मूंग बीज 78 किसानों व रागी का बीज 19 किसानों को वितरण किया गया। इस दौरान बीटीएम प्रमोद उपाध्याय, दिनेश गुप्ता, किसान देवेन्द्र प्रताप सिंह, अशोक यादव, बनवारी यादव, कैलाश मौर्य, वीरेंद्र पांडे सहित तमाम लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन बीज गोदाम प्रभारी राजेन्द्र प्रसाद यादव ने किया।
![]() |
Advt |
0 टिप्पणियाँ