जौनपुर: हाई कोर्ट के आदेश का उल्लंघन, केराकत के प्राथमिक विद्यालय में हुआ सार्वजनिक कार्यक्रम | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। हाई कोर्ट का निर्देश है कि किसी भी सरकारी या गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों में सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं कराया जाएगा. इसके बावजूद जौनपुर जिले के केराकत विकास खण्ड अंतर्गत परसौडी प्राथमिक विद्यालय पर एक सार्वजनिक कार्यक्रम कराए जाने का मामला प्रकाश में आया है. मजे की बात तो तब हो गई कि जब ग्राम प्रधान ने बताया कि उन्हें इस बारे में जानकारी ही नहीं है. फिलहाल इस तरह से सार्वजनिक कार्यक्रम कराए जाने की चर्चा जोरों पर है.
बताते चलें कि पूर्व में हाई कोर्ट ने यह आदेश जारी किया था कि किसी भी सरकारी शिक्षण संस्थान में सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं कराया जाएगा. सरकार को भी इस आदेश का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए गए थे. इसको लेकर जिम्मेदार अधिकारियों को आदेश भी जारी किया गया था, लेकिन प्राथमिक विद्यालय में सार्वजनिक कार्यक्रम कराए जाने को लेकर कोई भी जिम्मेदार सामने नहीं आ रहा है. ग्राम प्रधान ने तो यहां तक कह दिया कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी ही नहीं है.
बहरहाल मामले को संज्ञान लेते हुए खंड शिक्षा अधिकारी केराकत ने संबंधितों को कड़ी फटकार लगाई है. उन्होंने ग्राम प्रधान को भी खरी खोटी सुनाई. उन्होंने कहा कि गांव में क्या कार्यक्रम हो रहे हैं यह आपको पता ही होगा लेकिन प्राथमिक विद्यालय में इस तरह के आयोजन हो रहा है इसकी जानकारी आपको नहीं है? उन्होंने ग्राम प्रधान को चेतावनी देते हुए कहा कि दोबारा इस तरह के कार्यक्रम पर नहीं होने चाहिए.
Video link
![]() |
Advt |
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
Advt |