नया सवेरा नेटवर्क
जिले में अलविदा जुमे की नमाज परम्परागत अंदाज़ से की गई अदा
डीएम व एसपी सहित प्रशासन ने भ्रमण कर लिया जायजा
जौनपुर। जि़ले की विभिन्न मस्जिदों में हज़ारों की तादाद में अलविदा जुमा पर नमाजि़यों ने नमाज़े जुमा में शिरकत करके देश में खुशहाली और अमन की दुआएं की और मिल्लत की खुशहाली के लिए मख्सूस दुआ की। सुन्नी समुदाय ने अलविदा जुमा की नमाज शाही अटाला मस्जिद, बड़ी मस्जिद, शाही पुल पर शेर वाली मस्जिद, शाही किला सहित अन्य मस्जिदों में अलविदा जुमा की नमाज अदा की गई। इसी क्रम में शिया जामा मस्जिद नवाब बाग़ में अलविदा जुमा पर उपस्थित हजारों नमाजियों को ख़्ाुत्बा ए जुमा में सम्बोधित करते हुए इमामे जुमा मौलाना महफुज़ुल हसन खां ने कहा कि रमज़ानुल मुबारक के रोज़ो से मुसलमान सब्रा, आपसी मेलजोल, मसावात समता की तालिम हासिल करता है मुस्लिम समाज की तरक़्की उसी वक्त मुमकिन है जब समाज शिक्षित होगा। इस्लाम एक आफाक़ी (सार्वभौमिक) धर्म है जो पूरी दुनिया के इन्सानों की सलामती चाहता है हम सब मिलकर एक ऐसी दुनिया बनाएं जिससे इन्सानियत को बुलन्दी हासिल हो। ख़्ाुत्बा ए जुमा के बाद मौलाना महफुज़ुल हसन खां ने हज़ारों नमाजियों को नमाज़े जुमा अदा कराई और अलविदा जुमा की मख्सूस दुआ पढ़ाई। मुतवल्ली शेख़्ा अली मंज़र डेज़ी और इन्तेज़ामिया कमेटी के सदस्यों ने सुव्यवस्थित नमाज़ की अदायगी के लिए नमाजियों और जि़ला प्रशासन, पुलिस प्रशासन,नगर पालिका परिषद प्रशासन एवं राजनेताओं एवं असलम नकवी, इमरान खां, अहमद, तहसीन अब्बास सोनी, नासिर रजा गुड्डू, तालिब रजा शकील एडवोकेट, हाशिम खान, तहसीन शाहिद, हसनैन कमर दीपू एवं शिया जामा मस्जिद प्रबंध समिति के सदस्यों के सहयोग के लिए उनका शुक्रिया अदा किया। डीएम अनुज कुमार झा, एसपी डॉ.अजय पाल शर्मा, सिटी मजिस्ट्रेट देवेंद्र कुमार सिंह, एसपी सिटी बृजेश कुमार, सीओ सिटी कुलदीप कुमार गुप्ता, शहर कोतवाल सतीश कुमार सहित बड़ी संख्या में पुलिस के आला अधिकारी मौजूद रहे।
केराकत संवाददाता के अनुसार क्षेत्र के सभी मस्जिदों में रमजानुल मुबारक के आखिरी जुमा अलविदा की नमाज बड़े ही पुरसुकून माहौल में अदा की गयी। केराकत नगर के शेखजादा, मनियरा, नरहन , हाश्मी मोहल्ला, दलाल टोला, मेंहदी तला, तहसील कार्यालय के पास स्थित शाहजादी मस्जिद में मुस्लिम भाईयों ने अलविदा जुमा की नमाज बड़े ही पुरसुकून माहौल में अदा किया। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों डेहरी, मुर्की, बंजारेपुर, पेसारा, देवकली, थानागद्दी आदि मस्जिदों में भारी संख्या में मुस्लिम भाईयों ने अलविदा जुमा का नमाज अदा किया। इस अवसर पर सीओ गौरव शर्मा, कोतवाल आदेश कुमार त्यागी सहित भारी संख्या में पुलिस जवान शान्ति व्यवस्था बनाए रखने हेतु चक्रमण करते देखे।
मुफ्तीगंज संवाददाता के अनुसार स्थानीय बाजार स्थित जामा मस्जिद व मदरसा गली स्थित मस्जिद में अलविदा जुमा की नमाज बड़े ही शान्ति पूर्ण तरीके से मुस्लिम बंधुओं ने अदा किया। सीओ गौरव शर्मा व चौकी प्रभारी मुफ्तीगंज चंदन राय ने शान्ति व्यवस्था बनाए रखने हेतु मौके पर डटे रहे।
जफराबाद संवाददाता के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कस्बा जफराबाद में तीन जगह अलविदा जुमे की नमाज संपन्न हुई। जिसमें लोगों ने वतन में अमन शान्ति के लिए दुआएं मांगी तथा मोहल्ला नासही स्थित शिया जामा मस्जिद में मौलाना मरजान हाशमी ने अलविदा जुमे की नमाज अदा कराई और नमाज के बाद एक मजलिस ए अज़ा हुई जिसकी खिताबत मौलाना कैसर अब्बास साहब ने किया और मजलिस के बाद लोगों ने देश में अमन-चैन सुख शांति के लिए दुआएं मांगी। इस अवसर पर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल तैनात रहा। जिसमें चौकी प्रभारी आशीष पाण्डेय, हेड कांस्टेबल कमलेश कुमार सैनी, विपुल सिंह,आदि पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
![]() |
विज्ञापन |
0 टिप्पणियाँ