जौनपुर: शराब पीकर गिरे मजदूर पर कुत्तों ने किया हमला, गंभीर | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
खून से लथपथ घायल को ले जाया गया अस्पताल
मीरगंज जौनपुर। क्षेत्र में शराब के नशे में गिरे एक मजदूर को आवारा कुत्तों ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। उसका उपचार एक चिकित्सालय में चल रहा है। जहां वह जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है। मामला मीरगंज थाना क्षेत्र के सवैया गांव का है। एक ओर मजदूर जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा हैं। वहीं क्षेत्र में आवारा कुत्तों के आतंक से क्षेत्र में दहशत फैल गई है। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के सवैया निवासी 40 वर्षीय बीरबल बनवासी शुक्रवार की शाम को अपने घर से गांव में ही गेहूं की मड़ाई करने गया था। मड़ाई कर वहां से देर शाम एक अंडे की दुकान से आमलेट लेकर जेब में रख लिया व देशी दारू की दुकान पर पहुंच छक कर शराब पिया। अधिक शराब पीने के कारण कुछ दूर पर खेत के बगल गिर पड़ा। तभी कुछ अवारा कुत्ते उस पर टूट पड़े, और नोच- नोचकर लहूलुहान कर दिया। रात में वहां से गुजर रहे एक राहगीर की नजर पड़ी तो वह कुत्तों को भगाया और घायल मजदूर के स्वजनो को सूचना दी। मौके पर पहुंचे स्वजन उसे खून से लथपथ देख रोते बिलखते उपचार के लिए एक अस्पताल में ले गए। जहां उसका उपचार चल रहा है। लोगों ने अनुमान लगाया कि उसके जेब में आमलेट पड़ा था। जिसे खाने के चक्कर में कुत्तों ने उसपर हमला कर अधमरा कर दिया।