मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मिले राज ठाकरे | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
- कोरोना काल में भी देखने को मिली थी लापरवाही
मुंबई। महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक सरगर्मी के बीच महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे ने गुरुवार शाम को सह्याद्री अतिथि गृह में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद राज ठाकरे ने कहा कि मुंबई के कई विषय लंबित थे, जिनके संदर्भ में चर्चा हुई।
खारघर में हुए हादसे पर मनसे प्रमुख ने कहा कि इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। उद्धव ठाकरे ने इस घटना को लेकर मनुष्यवध का मामला दर्ज करने की मांग की है, इस पर राज ठाकरे ने कहा कि कोरोना काल में भी कई तरह की लापरवाही देखने को मिली थी, उस समय के मामलों पर आज भी मनुष्यवध हत्या का मामला दर्ज किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि वर्ली बीडीडी चाल के पुनर्विकास योजनाओं के बारे में चाल के लोगों को कोई जानकारी नहीं है कि वहां क्या होगा? वहां के निवासियों को कितने वर्ग फुट के घर मिलेंगे, वहां स्कूल, अस्पताल मैदान की सुविधा मिलेगी या नहीं? इस बारे में संबंधित अधिकारी बीडीडी चाल के निवासियों के समक्ष प्रेजेंटेशन देंगे।
सिडको के घरों की कीमत 22 लाख से बढ़ाकर 35 लाख रुपए कर दी गई है। यह कीमत फिर से 22 लाख रुपए कैसे लाई जाए, इस पर मुख्यमंत्री से चर्चा हुई। इसके अलावा पुलिसकर्मियों के घरों के बारे में बैठक में चर्चा हुई।राज ठाकरे ने कहा कि सभी मामलों में सकारात्मक प्रतिसाद मिला।