नया सवेरा नेटवर्क
संविधान उद्देशिका की ली गई शपथ
जौनपुर। युवा यादव महासभा की बैठक में बच्चों की शिक्षा पर जोर दिया गया। यह बैठक शनिवार को नौपेड़वा बाजार स्थित यादवेश इंटर कालेज में आयोजित थी। कार्यक्रम का शुभारंभ सामाजिक चिंतक रहे स्व. डॉ मनराज शास्त्री के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया। संगठन के जिलाध्यक्ष कमलेश यादव ने कहा कि शिक्षा ही समाज में फैले अंधेरों को दूर कर लोगों के बीच तरक्की की रोशनी पहुंचा सकती है। बिना शिक्षा के अच्छे समाज की कल्पना नहीं की जा सकती है। उन्होंने कहा कि हर तरक्की पसंद मुल्क को ऊंचा मुकाम हासिल करने के पीछे वहां दी जाने वाली अच्छी शिक्षा है। उन मुल्कों की हुकूमत ने अपने बाशिंदों को बेहतर मौका दिया और बाशिंदों ने भी शिक्षा की जरूरत और उसके महत्व को समझा। उन्होंने कहा कि हमें भी अपने समाज और देश के विकास के लिए शिक्षा के प्रति जोर देना होगा। अंत में बैठक में मौजूद लोगों ने संविधान की उद्देशिका की शपथ ली। वक्ताओं ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए जरूरी है कि हर नागरिक को संवैधानिक मूल्यों की समझ हो। बैठक की अध्यक्षता जगदीश यादव तथा संचालन लालसाहब यादव ने किया। इस मौके पर देशबंधु यादव, अनिलदीप चौधरी, चतुर्भुज यादव, जय सिंह यादव, रामनयन, संजय यादव, राकेश यादव, अखिलेंद्र, उमाराज, इंद्रपाल, वीरेंद्र, लालसाहब, सरोज यादव, पांचूराम, अनिल, लाल प्रताप मौजूद थे।
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
Ad |
0 टिप्पणियाँ